नयी दिल्ली 17 जनवरी, (सुनील कुमार/वीएनआई) कमाल अमरोही का जन्म: 17 जनवरी, 1918 और निधन 11 फ़रवरी, 1993 को हुआ महल, पाकीज़ा और रज़िया सुल्तान जैसी भव्य कलात्मक फ़िल्मों को परदे पर काव्य की रचना करने वाले निर्माता-निर्देशक थे।
कमाल अमरोही ने बेहतरीन गीतकार, पटकथा और संवाद लेखक तथा निर्माता एवं निर्देशक के रूप में भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी और उसे एक दिशा देने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। पाकीज़ा उनकी ज़िंदगी का ड्रीम प्रोजेक्ट थी। कलात्मकता उनके अंदर रची बसी थी
No comments found. Be a first comment here!