विशाखापट्टनम, 07 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक प्लांट में अचानक स्टाइरीन गैस लीक होने से अबतक 11 लोगो की मौत हो चुकी है।
एनडीआरएफ ने विशाखापट्टनम गैस रिसाव के चलते अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में 8 साल की बच्ची भी शामिल है। इसके अलावा 5000 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम में हुए गैस कांड के बाद ऐलान किया है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि और जो लोग वेंटिलेटर पर हैं उनके परिवारवालों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!