नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (सुनील कुमार/वीएनआई) महमूद एक जाने माने अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक थे। उनका जन्म 29 सितम्बर 1932 को मुंबई में हुआ था !हिन्दी फ़िल्मों में उनके हास्य कलाकार के तौर पर किये गये अदभुत अभिनय के लिये वे जाने और सराहे गये है। तीन दशक लम्बे चले उनके करीयर में उन्होने 300 से ज़्यादा हिन्दी फ़िल्मों में काम किया। महमूद अभिनेता मुम्ताज़ अली के पुत्र थे। जुलाई 23, 2004 को अमरीका में उनका देहांत हो गया ! पिछले बरसों में उनकी सेहत बहुत खराब रेहती थी।
अभिनेता के तौर पर काम से पेहले वे छोटे मोटे काम करते थे।किया। शुरुआत में उन्होने "दो बिघा ज़मीन" और "प्यासा" जैसी फ़िल्मों में छोटे मोटे पात्र निभायें। महमूद को फिल्मों में पहला बड़ा ब्रेक फिल्म परवरिश (1958) में मिला था। बाद में उन्होंने फिल्म गुमनाम में एक कालजई किरदार अदा किया। उसके बाद उन्होंने प्यार किए जा, प्यार ही प्यार, ससुराल, लव इन टोक्यो और जिद्दी जैसी हिट फिल्में दीं। बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई लेकिन दर्शकों ने उन्हें एक कॉमेडियन के तौर पर ज्यादा पसंद किया।
महमूद ने बाद में अपना स्वयं का प्रोडक्शन हाउस खोला। उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म छोटे नवाब थी। बाद में उन्होंने बतौर निर्देशक सस्पेंस-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला बनाई। उसके बाद उनकी फिल्म पड़ोसन 60 के दशक की जबर्दस्त हिट साबित हुई। पड़ोसन को हिंदी सिने जगत की श्रेष्ठ हास्य फिल्मों में गिना जाता है। अपनी अनेक फिल्मों में वह नायक के किरदार पर भारी नजर आए। अभिनेता, निर्देशक, कथाकार और निर्माता के रूप में काम करने वाले महमूद की बनाई आखिरी फिल्म थी "दुश्मन दुनिया" जो 1996 में आई !
No comments found. Be a first comment here!