मजबूत संदेश देने के लिए फिल्में एक बड़ा माध्यम : विवेक ओबरॉय

By Shobhna Jain | Posted on 30th May 2017 | मनोरंजन
altimg
नई दिल्ली, 30 मई । अभिनेता विवेक ओबरॉय ने अपने अभिनय करियर में एक प्रेमी, गैंगस्टर और यहां तक कि अंडरवल्र्ड डॉन जैसे कई तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन वह समाज को मजबूत संदेश देने वाली फिल्म करने को लेकर उत्सुक हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस कार्य के लिए फिल्में एक महान माध्यम हैं। विवेक तंबाकू-रोधी और लड़कियों के हितों से जुड़े अभियानों का हिस्सा हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने एसिड हमले की पीड़िता को मुंबई में एक फ्लैट तोहफे में दिया। विवेद से जब पूछा गया कि क्या वह गंभीर मुद्दों पर आधारित फिल्मों का हिस्सा बनना चाहेंगे तो उन्होंने मुंबई से आईएएनएस को फोन पर बताया, "हां, बिलकुल, क्यूं नहीं। अगर कोई मजबूत संदेश देने वाली फिल्म है तो मैं क्यूं नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि फिल्में मजबूत संदेश देने के लिए और बड़ी संख्या में लोगों तक तक पहुंचने और उनके विचारों को बदलने का एक महान माध्यम हैं। इसलिए मैं इसे करना चाहूंगा।" विवेक जल्द ही 'बैंक चोर' नामक फिल्म में एक पुलिस अधिकारी अमजद खान की भूमिका में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने फिल्म के निर्देशक बंपी से फिल्म में कोई धूम्रपान का दृश्य न दिखाने का अनुरोध किया था, क्यूंकि वह तंबाकू-रोधी अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा, "किसी भी तरह से मैं सही संदेश दे सकता हूं तो मैं उसे देना चाहूंगा।" विवेद फिल्म उद्योग में अपनी लंबी यात्रा को एक बेहतरीन अनुभव बताते हैं। उन्होंने कहा, "यह काफी मजेदार रहा। मुझे कुछ महान फिल्में करने का मौका मिला, जिसमें मुझे बहुत मजा आया। इस यात्रा में कई मित्र बनें और मैंने हर एक दिन का आनंद लिया। हर सुबह उठकर, कुछ नया , नया किरदार और चुनौतीपूर्ण कर रहा हूं।" अपनी इस यात्रा में अगर कोई परिवर्तन करना चाहेंगे? उन्होंने कहा, "वापस जाकर कुछ बदलने की चाहत तर्कहीन है। जब आप जानते हैं कि आपके पास भविष्य है तो आगे बढ़ें। अतीत के बारे में सोचकर समय क्यों बर्बाद करें। भविष्य की ओर देखें और कहें ठीक है मैं इसे अभी करने के लिए तैयार हूं।"--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

मोती ही मोती
Posted on 3rd Mar 2017
Today in History
Posted on 6th Dec 2024
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india