सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 21 -04-2017
लोग शायद यकीन न करें एक ऐसा निर्देशक भी इस इंडस्ट्री में रहा है जिसकी एक ही फिल्म ने सारे रिकार्ड्स तोड़, लोगों के दिलों पर राज किया और आज भी कर रही है।
इस डायरेक्टर का नाम है, के. आसिफ़ और इनकी फिल्म थी यादगार बनी 'मुग़ल-ए-आज़म'। यह फिल्म लोगों को आज भी बेहद पसंद है, लेकिन क्या आप इस फिल्म और इसके करश्माई डायरेक्टर से जुड़े रोचक तथ्य जानते हैं?
के. आसिफ़ यानी करीमुद्दीन आसिफ ने मुग़ल-ए-आज़म के अलावा एक और फिल्म बनायी थी जो कि ख़ास नहीं चली।
आसिफ़ साहब बेहद कड़क आदमी थे, और बड़े-बड़े लोग इनसे कांपा करते थे। पहले वो दूसरे सितारों के साथ फिल्म बनाना चाहते थे पर वो संभव नहीं हुआ !
इस फिल्म के बेहतर संगीत की चाह में आसिफ़ साहब इतने डूब गए कि इसी फिल्म के लिए 72 गाने लिखवा डाले।
फिल्म के संगीत के लिए वह बड़े गुलाम अली साहब से गायिकी करवाना चाहते थे,बड़े गुलाम अली साहब को 25,000 रूपए गाने के लिए दिए ,जो उन दिनों बहुत बड़ी रकम थी ।
फिल्म बाद में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला के साथ बनी।
जब इस फिल्म की शूटिंग को दस साल बीत गए उसके बाद कलर फिल्मों का ज़माना आया। अब आसिफ़ साहब पूरी फिल्म को दोबारा से टैक्नीकलर में शूट करना चाहते थे। लेकिन फिल्म पहले से बहुत बड़े बजट के साथ बन रही थी, जिसके चलते निर्माताओं ने यह विचार त्याग दिया। अंजाम यह हुआ कि फिल्म आधी ब्लैक न वाइट और आधी कलर में रिलीज़ की गयी।
इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहली बार बॉलीवुड में फौज के हाथी घोड़ों का इस्तेमाल किया गया जिसके लिए निर्देशक के. आसिफ़ ने सरकार से इजाज़त भी ली।
इस फिल्म के बेहद लोकप्रिय गाने "प्यार किया तो डरना क्या" के लिए 10 लाख की रकम खर्च की गई थी, जबकि उस ज़माने में कुछ लाख में पूरी फिल्म बनकर तैयार हो जाती थी।
इसी फिल्म के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता भी खत्म हो गया, वहीं दूसरी तरफ के. आसिफ़ ने दिलीप कुमार की बहन से शादी कर ली।
आप नहीं जानते होंगे, कि बाद में आसिफ़ साहब से नाराज़ होकर दिलीप फिल्म के प्रीमियर पर भी नहीं गये, दिलीप कुमार ने यह ब्लॉकबस्टर फिल्म दस साल बाद देखी।
इस फिल्म को बनाने में निर्माता-निर्देशक को बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा । लेकिन फिल्म इतनी हिट हुई की सबका बेड़ा-पार लग गया।
के. आसिफ़ की ज़िद ने बॉलीवुड को एक एक ऐसी फिल्म दी, जिसका आज भी कोई मुकाबला नहीं।के आसिफ के इस नायब तोहफे ने दर्शकों की कई पीढ़ियों को अभिभूत किया है और आने वाली पीढ़ियां भी इसी तरह अभिभूत होती रहेंगी