मुंबई, 18 अप्रैल (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी मां की दिली इच्छा पूरी कर उनका दिल जीत लिया है। दीपिका की मां उज्वला की इच्छा थी कि दीपिका ऋषिकेश में जाकर महाआरती में हिस्सा ले।
दीपिका ने अपनी मां की इस इच्छा को पूरा करते हुए ऋषिकेश में होने वाली संध्याकाल की महाआरती में हिस्सा लिया। उन्होंने बड़ी श्रद्धापूर्वक गंगा मां की आरती उतारी। दीपिका ने ऋषिकेश में मां गंगा की खस्ताहालत को देख स्थानीय लोगों से गंगा को साफ रखने की अपील भी की।