मुंबई, 10 जून (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उनके 'जग्गा जासूस' की सह-कलाकार सुपरहिट फिल्मों की बड़ी स्टार हैं। वह बार-बार सुपरहिट फिल्में देती हैं। वह भविष्य में निर्माता के रूप में उनके साथ फिल्म बनाना चाहेंगे।
निर्देशक अनुराग बसु के साथ फिल्म के गीत लांच पर रणबीर ने कहा, मुझे लगता है कि कैटरीना सुपरहीट फिल्मों की मशीन हैं। भविष्य में जब भी मैं फिल्म निर्माण करूंगा, तब मैं उन्हीं के साथ फिल्म बनाना चाहूंगा। इस पर कैटरीना ने हंसते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इससे पहले दोनों 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।