कान्स, 4 मई। इस माह 17 तारीख से शरू हो रहे 70वें कान्स फिल्मोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया है।
फ्रांस में हुए आतंकवादी हमलों को देखते हुए ऐसा किया गया है।
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, नीस में पिछले साल जुलाई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से कान्स फिल्मोत्सव का यह संस्करण पहला संस्करण होगा।
नीस से केवल 29 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कान्स शहर में मिपकोम, मिप टीवी जैसे कई समारोहों का आयोजन होता है। इसे देखते हुए कान्स लॉयंस अपने सुरक्षा स्तरों पर काम कर रहा है, ताकि इन महोत्सव में शामिल होने वाले आगंतुक सुरक्षित महसूस करें।
कान्स के पुलिस प्रमुख येवेस डारोस ने कहा कि शहर के हर प्रवेश स्थल 'ऑटोमेटिक रिएक्टेबल बोलार्ड्स' लगाए जाएंगे, जिसकी लागतर 60 लाख डॉलर होगी।
इसके साथ ही तटीय क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही मॉक ड्रिल भी किए जा रहे हैं।
डारोस ने कहा, "मैं पिछले 35 साल से समारोह की सुरक्षा देख रहा हूं और यह हमेशा ही शानदार रहा है, लेकिन इस साल यह एक नई उपलब्धि हासिल करेगा।"
इस साल कोई भी भारतीय फिल्म कान्स फिल्मोत्सव में शामिल नहीं हो पाई, लेकिन अभिनेत्री एश्वर्य राय बच्चन, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण कॉस्मेटिक कंपनी की ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर इस समारोह में मौजूद रहेंगी।
साल 2015 में कान्स फिल्मोत्सव के आयोजन से पहले कार्टियर बुटीक से करीब 19 लाख डॉलर के गहने और घड़ियां चोरी हुई थी। इस तरह की चोरी को पकड़ने के लिए पिछले दो साल में शहर में सर्विलांस कैमरों की संख्या 400 से बढ़ाकर 550 कर दी गई है।--आईएएनएस