हरारे, 4 मई । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसेडर के तौर पर उसकी पहल 'एंड वॉयलेंस एगेन्स्ट चिल्ड्रन' के प्रचार के लिए जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में मौजूद हैं।
प्रियंका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यूनिसेफ की टीम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा, "हम 'एंड वॉयलेंस एगेन्स्ट चिल्ड्रन' के लिए अपने प्रयास के तहत अफ्रीका की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत जिम्बाब्वे के हरारे में हैं।"
प्रियंका ने कहा, "मैं ऐसी स्थितियों का मुकाबला करने वाले साहसी युवाओं, उनकी देखरेख करने वालों और हर रोज इस दुनिया को बेहतर दिन बनाने का प्रयास करने वाली टीमों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"
प्रियंका ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की यह पहल उनके दिल के बेहद करीब है।
अभिनेत्री ने कहा, "मैं आप सभी को अपने साथ इस यात्रा पर ले जाना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि आप कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मेरे साथ इन पन्नों से जुड़ेंगे। लाइक करें, शेयर करें..कुछ करें। यह मेरे दिल के बेहद करीब है। छोटा हो या बड़ा, हर प्रयास का महत्व होता है।"--आईएएनएस