लॉस एंजेलिस 11 जनवरी (वीएनआई) अमरीका के लॉस एंजेलिस में अपने ग्लैमर और चकाचौंध के लिए दुनिया भर में मशहूर गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के 73वें संस्करण में हॉलीवुड एक्टर लिओनार्डो डी केप्रिओ को फिल्म 'द रेवेनेंट' के लिए इस साल गोल्डन ग्लोब का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (ड्रामा कैटेगरी में) मिला है। 'एविएटर' और 'वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' के बाद उन्हें तीसरी बार यह अवॉर्ड मिला है। 'द रेवेनांट' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (ड्रामा) का अवार्ड भी मिला इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ निदेशक का सम्मान एलेजांद्रो एनार्रिटू को 'रेवेनांट' फ़िल्म के लिए ही दिया गया है.
जेनिफर लॉरेंस को कॉमेडी और म्यूजिकल कैटेगरी में फिल्म 'जॉय' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इससे पहले वे Silver Linings Playbook (2012) और American Hustle (2013) के लिए भी यह अवॉर्ड जीत चुकी हैं। यह उनका तीसरा गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड. है
अभिनेता मैट डेमोन को मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूजिकल) के सर्वेश्रेष्ठ अदाकार का अवार्ड फिल्म 'द मार्शियन' में काम के लिए मिला है.'द मार्शियन' को सर्वश्रेष्ठ म्यूजिकल या कॉमेडी फ़िल्म के लिए भी चुना गया है.
ब्रिटेन की केट विंस्लेट को फ़िल्म 'स्टीव जॉब्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है.,सर्वश्रेष्ठ फिल्म पटकथा के लिए अवार्ड आरोन सोरकिन को फ़िल्म स्टीव जॉब्स के लिए मिला है.टीवी मूवी या मिनी सीरिज में लेडी गागा को अमरीकी हॉरर स्टोरी 'होटल' के लिए बेहतरीन अदाकारा का अवार्ड मिला है.
सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म का पुरस्कार हंगरी की फ़िल्म सन ऑफ सॉल को दिया गया है.गोल्डन ग्लोब का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड जाने-माने अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलौन को मिला है. ये अवार्ड उन्होंने फ़िल्म क्रीड में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ किरदार के लिए जीता है.