नई दिल्ली 20 जनवरी (सुनील कुमार /वीएनआई ) जानी मानी फिल्म अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल और उद्द्यमी,माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा कल यहाँ पूरी विधि विधान से विवाह सूत्र में बंध गए. दोनों पहले ईसाई रीति रिवाज और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से परिणय सूत्र में बंध गए। सुबह दोनों की शादी बाहरी दिल्ली स्थित एक पांच सितारा रिसॉर्ट होटल में कैथलिक स्टाइल में हुई .शादी सुबह करीब 11 बजे हुई। इस दौरान 'गजनी' फिल्म की 30 वर्षीय अदाकारा एक सफेद गाउन पहने हुए थीं, जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना था। इस मौके पर असिन और राहुल के करीबी दोस्त सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे।इसके बाद शाम में हुई हिन्दू रीति रिवाजों वाले शादी में उत्तर भारतीय विवाह समारोहों जैसे जय माला और फेरे की रस्में हुईं। समारोह में असिन लाल लंहगे चुनरी और परंपरागत भारतीय आभूषणो में नजर आई । राहुल अपने रिश्तेदारो और मित्रो के साथ अपनी बारात में एक खुली कार में बैठकर आए। दोनों ही समारोह निजी रखे गए थे और होटल के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
दिल्ली के म्यूजिक ग्रुप इलोहीम वर्शीप बैंड ने कैथोलिक पद्धति में हुई शादी की रस्मो में संगीत बजाया। ईसाई रीति से हुई शादी के रस्मों रिवाज दिन में लगभग 11 बजे शुरू हुए और करीब 30 मिनट तक चले जबकि हिंदू रीति सेहुई विवाह की रस्मे में शहनाई की धुन गूंज रही थी.वी एन आई