नई दिल्ली 05 मार्च (वीएनआई) लॉस एंजिलिस आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन ३ मार्च को हुआ । पुरस्कार समारोह सोमवार सुबह लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए गए. जिसमें इस साल मेजबानी कॉनन ओ'ब्रायन ने की. निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड की फिल्म एमिलिया पेरेज को 13 नॉमिनेशन मिले थे. जबकि इसके ठीक पीछे ब्रैडी कॉर्बेट की द ब्रूटलिस्ट और जॉन एम. चू की विक्ड हैं, जिन्हें दस-दस नॉमिनेशन मिले. ऑस्कर पुरस्कारों का सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर किया गया .सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है।फिल्म निर्माता शॉन बेकर की फिल्म 'एनोरा' ने पांच अकादमी अवार्ड्स जीते, जिनमें प्रतिष्ठित बेस्ट पिक्चर अवार्ड भी शामिल है।
इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'अनोरा' का दबदबा रहा। इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया।
शॉनबेकर की फिल्म ‘एनोरा’ एक ऐसी कहानी है जो किसी काल्पनिक कथा की तरह ्लगती है। फिल्म की नायिका एनी (मिकी मैडिसन) एक स्ट्रिप क्लब में डांसर है। वह रूस से है, लेकिन अमेरिका में रहती है और अंग्रेजी बोलने में बेहद सुखदमहसूस करती है। एनी एक बड़े व्यापारी से शादी कर लेती है, और जब उसके माता-पिता को यह पता चलता है, तो वे रूस से न्यूयॉर्क आकर उसकी शादी को तोड़ने की कोशिश करते हैं।
2024 में, केन्स फिल्म फेस्टिवल के सबसे बडे पुरस्कार Palme d'Or ्से शॉन बेकर की फिल्म ‘एनोरा’ को नवज़ा गया था था। केन्स में प्रीमियर के बाद, यह फिल्म कई देशों में रिलीज हुई और खूब सराही गई, पर रिलीज की तारीख घोषित ्के बाद भी ‘एनोरा’ कभी भारतीय सिनेमाघरों में उसके विषय के कारण रिलीज नहीं किया गया, अन्ततह फिल्म ने 3 मार्च को 97वें ऑस्कर (2025) में इतिहास रच दिया।
‘एनोरा’ को छह श्रेणियों में नामांकित किया गया था और फिल्म ने पांच ट्रॉफियां अपने नाम की, जिनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के अवार्ड शामिल थे। दुनियाभर में फिल्म की तारीफ हो रही है, । फिल्म में अनोरा नाम की एक सेक्स वर्कर की कहानी है, जो अपनी ज़िंदगी को अपनी इच्छानुसार जीती है। बेशक उसे पैसे की कमी है, जिससे उसे रेलवे स्टेशन के पास एक छोटे से मकान में रहना पड़ता है। अचानक उसकी ज़िंदगी में वान्या नाम का लड़का आता है, जो अपने पिता के पैसे के बल पर जीवन जीता है। वान्या और अनोरा की मुलाकात होती है, दोनों जमकर पार्टी करते हैं और अचानक शादी कर लेते हैं। वान्या के लिए यह ाम बात ही है , लेकिन अनोरा इसे अपने जीवन के नए मोड़ की तरह देखती है। वान्या के परिवार को इस शादी के बारे में पता चलता है और वे शादी को खत्म करने की कोशिश करते हैं। फिल्म की पूरी कहानी का ताना बाना यही है
शॉन बेकर की फिल्म को दुनियाभर में पसण्द किया जा रहा है जा रहा है और इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं। पहली बात, वह अपनी फिल्म के विषय को पूरी मानवीयता के साथ दर्शाते हैं । फिल्म में अनोरा को उसके पेशे के आधार पर नहीं देखा गया है, बल्कि एक इंसान की तरह पेश किया गया है, जो केवल पैसे कमाने के लिए उस इंडस्ट्री में है। फिल्म में अनोरा के व्यक्तिगत पहलुओं को इतने अच्छे से दिखाया गया है कि दर्शक उससे घृ्णा की बजाय गहरी संवेदना महसूस करते हैं।
माइकी मैडिसन ने अनोरा का रोल अदा किया है। शॉन का द्यान उन पर पहली बार माइकी मैडिसन ए Quentin Tarantino की फिल्म Once Upon a Time in Hollywood में था। अपनी भूमिका के लिए माइकी ने खुद स्ट्रिप क्लब में जाकर वहां के डांसर्स को देखा और पोल डांस करना सीखा। और शायद इसी इस समर्पण और मेहनत के कारण, उन्होंने केवल 25 साल की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता।
फिल्म की सफलता का एक और कारण शॉन बेकर का दृष्टिकोण ्भी है। वह फिल्म के लेखक, संपादक और निर्देशक हैं, और उन्होंने वही फिल्म बनाई जो उनके दिमाग में थी। उनका दृष्टिकोण इतना अधिक स्पष्ट था कि फिल्म ने अपनी पूरी वास्तविकता को बनाए रखा, और शॉन ने बड़े स्टूडियो से बाहर रहकर ्स्वतन्त्र फिल्म बनाने का रास्ता अपनाया। ‘एनोरा’ को जहां भी पुरस्कार मिले, शॉन ने हर मौके पर स्वतन्त्र सिनेमा की अहमियत को बखूबी बताया है।
No comments found. Be a first comment here!