सिचुआन (चीन) 28 अप्रैल (वीएनआई) अभिभावकों का छोटे बच्चों से एक पल के लिए भी ध्यान हटना कितना खतरनाक साबित हो सकता है यह चीन में हुई एक घटना से फिर से साबित हो गया। हालांकि साथ ही साथ "जाको राखे सइयां, मार सके न कोय" वाली बात भी एक बार फिर उस वक़्त सही साबित हो गया जब चीन में एक 2 साल के बच्ची के ऊपर से दो बड़ी कारें गुजर गयीं लेकिन उसे बेहद मामूली चोटें ही आयीं।
यह सारा नजारा एक सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया और जिसने भी इस वीडियो को देखा उसका कलेजा एक बार तो मुँह को आ गया।
दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में एक 2 साल की बच्ची भारी ट्रैफिक वाली सड़क के बिलकुल बीच में आ गयी।
यह वीडियो दो से तीन दिन पहले की ही है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची पहले भागते हुए सड़क के बीच तक पहुंच जाती है और फिर गिर जाती है। इसी समय एक के बाद एक दो कारें उसके ऊपर से गुजर जाती हैं। पहली कार वाले को तो पता भी नहीं चला कि क्या हुआ और वो निकल गया लेकिन दूसरी कार वाले को लोगों ने आवाज लगाकर रोक दिया। इसी बीच एक औरत ने जो बच्ची की दादी थी. वहां आकर बच्चे को गोद में उठा लिया। वह दूसरी कार वाले से बहस करती हुई भी दिखी लेकिन गलती वास्तव में किसकी थी इसका अनुमान सब लगा सकते हैं।
बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पता चला कि उसे सर पर कुछ मामूली चोटों के अलावा कोई भी चोट नहीं लगी है। बच्चे को एक दिन के अंदर ही अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी।
ज़िचांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "पहली जांच में यही सामने आया है कि जब बच्चा सड़क पार कर रहा था तो वो पहली कार के ब्लाइंड जोन में आ गया था और ड्राइवर उसे देख नहीं सका। दूसरी कार पहली कार के पीछे बिलकुल नजदीक ही थी और इसीलिए इसका ड्राइवर भी बच्चे को नहीं देख सका और दोनों कारें बच्चे के ऊपर से गुजर गयीं।"
बच्ची के पिता ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से वो बच्ची बुरी तरह से भयभीत थी।