दिल्ली में पढ़ने वाले राजस्थान के युवाओं को आवास एवं भोजन व्यवस्था की वैकल्पिक सुविधा का शुभारंभ

By Shobhna Jain | Posted on 10th Oct 2023 | VNI स्पेशल
altimg

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में राजस्थान के युवाओं के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था की वैकल्पिक सुविधा के लिए बीते सोमवार को नेहरू यूथ ट्रांजिट होस्टल एवं फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया।

नई दिल्ली स्थित शकरपुर में राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव श्री कैलाश चंद पहाड़िया और श्री आदर्श कुमार मित्तल ने बीते सोमवार को नेहरू यूथ ट्रांजिट होस्टल एवं फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक श्री अमित गर्ग, आवासीय आयुक्त कार्यालय की संयुक्त निदेशक श्रीमती शर्मिला गुप्ता, राजस्थान मूल के दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री छगन लाल बालोच भी उपस्थित थे।

कैलाश चंद पहाड़िया ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश के युवाओं को दिल्ली में आवास एवं भोजन की सुविधा हेतु शकरपुर के गणेश नगर में ए-2 प्लाट में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में वर्तमान में 25 कमरें हैं जिनमें 50 अभ्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदनों में से चयन किया गया है। राजस्थान के विभिन्न अंचलों से चयनित अभ्यार्थियों में 2 लड़कियां तथा 48 लड़के शामिल हैं। छात्रावास के सभी कमरों में ए.सी, वाई-फाई सहित अन्य सुविधाओ को उपलब्ध करवाया गया है। प्रारंभ में 6 मास के लिए ही अभ्यार्थियों को रहने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में उदयपुर हाउस में प्रस्तावित यूथ ट्रांजिट होस्टल बनने तक इस तरह के चार ट्रांजिट होस्टल्स में अभ्यार्थियों के लिए आवास की निःशुल्क सुविधा उपइस होस्टल सुविधा लेने के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी का ही चयन किया जाएगा। यदि कोई युवा राजस्थान का मूल निवासी है परंतु अन्य राज्यों में अध्ययन कर रहा है तो भी इस सुविधा के लिए उसका चयन किया जाएगा। होस्टल में कोचिंग/प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी। छात्रावास की सभी व्यवस्थाओं की देखरेख एसआरडीसी के परियोजना निदेशक श्री अमित गर्ग के निर्देशानुसार जयपुर की अंजली केटस के श्री पवन कुमार करेंगे।

पहाड़िया ने आगे बताया कि उक्त सुविधा के लिए युवा की आयु 31 जुलाई, 2023 तक 18 से 29 वर्ष की होनी अनिवार्य है। प्रतिभागी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि होस्टल की सुविधा लेने हेतु अभ्यार्थी को अपने आवेदन के साथ अपनी स्नातक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेज लाने होंगे।

वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे वर्तमान में दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर रहकर यूपीएस/जेआरएफ/एसएससी इत्यादि परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं जिसमें कोचिंग फीस के अतिरिक्त आवास एवं भोजन आदि में 20000 मासिक व्यय होते है। जो इन छात्रावास में रहकर बचत कर सकते है।

            


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:
Posted on 22nd Nov 2024
Today in History
Posted on 22nd Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india