ब्रसेल्स,15 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई)चौंकिये मत ,इस अस्पताल का रिशेप्शनिस्ट है प्यारा सा दयालु रोबोट 'पेपर', बेल्जियम के उत्तरपश्चिम स्थित ऑस्तेंद का एक अस्पताल,परेशान, कराहते मरीज और उनके परिजन जैसे ही इस अस्पताल् के रिशेप्शन मे पहुंचते है,वह भौचक्के रह जाते है एक दयालु.प्यारा सा रोबोट अवतरित होता है और मरीज के पूछने पर हाथ हिला हिला कर उन्हे वह विभाग बताता है, जहा उसके रोग का डॉक्टर है.
यह रोबोट है 'पेपर' और उस का यह नामकरण विधिवत किया गया है.यह पहली मर्तबा है जबकि दुनिया के किसी अस्पताल मे रोबोट को तैनात किया गया है. रेस्तरांओ और् शॉपिंग मॉल्स मे ईक्का दुक्का रोबोटो की तैनाती शुरू हो चुकी है यह रोबोट टोक्यो की एक कंपनी ने बनाया है जिसके उपकरणो को फ्रांस मे जोडा गया और बन गया पेपर . इसके छाती पर एक टेबलेट कम्पयूटर लगा है और िसके सिर पर केमरा, माईक्रोफोन लगे है जिससे यह मरीजो से बात करता है.वी एन आई