जयपुर,3 मई (वी एन आई) जयपुर के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने और दो सर के साथ पैदा हुई दुधमुंही बच्ची का दुर्लभ ऑप्रेशन करके उसे ही नहीं बल्कि उसके परिवार वालों को भी एक नयी जिंदगी दे दी।ऑप्रेशन के बाद अब यह 6 दिन की बच्ची अब ठीक हो रही है तथा स्वस्थ है
जेके लोन हॉस्पिटल के शिशु रोग सर्जरी के विशेषज्ञ, प्रोफेसर डां. प्रवीण माथुर की टीम ने यह जटिल ऑप्रेशन किया जो 5 घंटों तक चला। बच्ची का एक अतिरिक्त हाथ भी गर्दन के पास निकला हुआ था और इसे भी ऑप्रेशन से हटा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची की माँ भीलवाड़ा के जहाजपुर की रहने वाली है और जहाजपुर में ही इसने 26 अप्रैल को इस बच्ची को जन्म दिया था। इस बच्ची का जन्म भी इतना आसान नहीं था और डॉक्टरों को इस डिलेवरी के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ी थी।
पैरासिटिक ट्विन्स की श्रेणी में आने वाला यह केस दुनिया में एक-दो मिलियन बच्चों में से किसी एक में ही मुश्किल से ही दिखाई देता है। ऐसे केस में बच्चे के बचने की संभावना काफी कम या यूं कहें की लगभग न के बराबर होती है।
डॉक्टर प्रवीण माथुर ने बताया कि यह केस पहले प्रोफेसर रेडियोलॉजी डॉ. राजकुमार यादव की देखरेख में रखा गया। वहां एक्स रे और सिटी स्कैन के बाद यह पता चला कि धड़ से जुड़े सर में खून की आपूर्ति हार्ट और लीवर से हो रही थी। यह सर भी पूरी तरह से जिन्दा था और काम कर रहा था।