मेक्सिको सिटी,1 जुलाई(अनुपमा जैन/वीएनआई)नियति का चक्र, 117 वर्षीय बुजुर्ग ताउम्र अपना जन्म सर्टिफिकेट पाने के लिये भटकती रही. आखिर 117 वर्ष की उम्र मे उन्हे जन्म सर्टिफिकेट मिला लेकिन कुछ ही घंटो बाद जब वे एक हाथ मे जन्म सर्टिफिकेट लिये हुए थी तभी उन्हे दिल का दौरा पडा और वे चल बसी.
जन्म सर्टिफिकेट नही होने पर उन्हे वृद्धो के लिये सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन और अन्य सुविधाये नही मिल पाई.अल्वारेज लीरा का जन्म 1898 मे हुआ था. लेकिन तमाम कौशिशो के बावजूद उन्हे जन्म सर्टिफेकेट नही मिल पाया. शहर के समाजिक विकास विभाग के अनुसार इसी सप्ताह उन्होने सुश्री लीरा को जन्म् दिन का सर्टिफिकेट देने का फैसला कर लिया था.सर्टिफिकेट उन्हेमिल भी गया, लेकिन कल जब सर्टिफिकेट उनके हाथ मे था तभी वे चल बसी, यानि वृद्धावस्था की पेंशन का एक भी चेक उन्हे नही मिल पाया.कौन जाने वे किस आर्थिक स्थति मे रही और उसी मे दुनिया को अलविदा कर गई. वीएनआई