नई दिल्ली 27 मार्च(वीएनआई )दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर इंग्लैंड के जोस बटलर के नाबाद 66 की तूफानी पारी और क्रिस जार्डन (28-4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को इंग्लैंड की टीम विश्व टी-20 में गत चैंपियन श्रीलंका को बेहद रोमांचक मैच में हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई. बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया
श्रीलंका द्वारा ग़ज़ब का संघर्ष दिखाने के बावजूद इंग्लैंड ने हार को जीत में तब्दील कर दिया था जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी.
श्रीलंका ने एक समय महज 15 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने सिर्फ़ 54 गेंदों पर पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से ज़बरदस्त 73 रन बनाये लेकिन फिर भी वे अपनी टीम को जीत ना दिला सके.
इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका का सफ़र भी इस वर्ल्ड टी-20 में ख़त्म हो गया है.
लेकिन फिर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और कापूगेदरा ने इंग्लैंड पर ज़बरदस्त पलटवार करते हुए 60 गेंदों पर 80 रन ठोक दिए.
उसके बाद थिसारा परेरा और मैथ्यूज़ ने 22 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया.लेकिन परेरा के आउट होने के बाद मैच इंलैंड के हाथ ्मे पहुंच गयागया.