लंदन,05 जुलाई (अनुपमा जैन,वीएनआई)भारत के लिये विंबलडन मे कल का दिन अच्छा दिन रहा ,जबकि एक बड़ी उलट फेर मे रॉफेल नडाल को जर्मनी के डस्टिन ब्राउन ने दूसरे ही दौर में हरा कर एक बार फिर सनसनी मचा दी.मिश्रित युगल वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने दूसरे दौर में फ्रांस के रोजर वैसेलिन और एलीज़े कोर्नेट की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया.
पुरूष युगल वर्ग में भी लिएंडर पेस जीतने में कामयाब रहे. उन्होने अपने जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर के साथ मिलकर रूस के तेमुराज़ गाबाशविली और चीन ताईपे के लू येन सुन की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-6, 7-5 से हराया.वैसे मिश्रित युगल में भारत की ही सानिया मिर्ज़ा और उनके जोड़ीदार ब्राज़ील के ब्रूनो सोआरेस तीसरे दौर का मैच जीत गए लेकिन भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार स्पेन की मार्टिनेज़ सांचेज़ हारकर बाहर हो गए.
उन्हें 23वीं वरीयता हासिल सर्बिया के विक्टर ट्रायकी ने 6-4, 7-6, 4-6, 6-3 से मात दी.
विंबलडन में एक बड़ा उलटफेर पुरूष वर्ग में हुआ जब 13वीं वरीयता हासिल फ्रांस के जो विल्फ्रैड सोंगा 23वीं वरीयता हासिल क्रोशिया के इवो कारलोविच से 7-6, 4-6, 7-6, 7-6 से हार गए.
वहीं महिला एकल वर्ग में गत विजेता दूसरी वरीयता हासिल चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा तीसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गईं. उन्हे 28वीं वरीयता हासिल सर्बिया की येलेना यांकोविच ने 3-6, 7-5, 6-4 से हराया.
वैसे पुरूष एकल वर्ग में रोजर फेडरर, वासेक पोसपिसिल और महिला एकल वर्ग में केरोलिन वोज़्नियाकी और एग्निएस्का रदवांस्का तीसरे दौर की बाधा पार करने में कामयाब रहे.
पुरूष एकल वर्ग में दूसरी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ को 6-4, 6-4, 6-7, 6-2 से हराकर आगे बढ़ने से रोका.
कनाडा के वासेक पोसपिसिल ने ब्रिटेन के जेम्स वार्ड को 6-4, 3-6, 2-6, 6-3, 8-6 से हराया.
इनके अलावा तीसरी वरीयता हासिल ब्रिटेन के एंडी मरे ने 25वीं वरीयता हासिल इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-2, 6-2, 1-6, 6-1 से हराया.
महिला एकल वर्ग में पांचवी वरीयता हासिल डेनमार्क की केरोलिन वोज़्नियाकी ने 31वीं वरीयता हासिल इटली की कैमिला जॉर्जी को 6-2, 6-2 से मात दी. 15वीं वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड की टिमिया बैकसिनिस्की ने 18वीं वरीयता हासिल जर्मनी की सबीने लिसिके को 6-3, 6-2 से हराया. वी एन आई