हुनमान की मूर्ति है ओबामा के लिए 'संजीवनी ' ,रखते है उसे सदा अपने साथ

By Shobhna Jain | Posted on 17th Jan 2016 | देश
altimg
वाशिंगटन 17 जनवरी, अनुपमा जैन (वीएनआई )भगवान हुनमान की मूर्ति अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए संजीवनी सामान है, यह मूर्ति उन्हें बल देती है, चुनौतियों से निबटने का साहस देती है , भगवान हुनमान की एक छोटी सी मूर्ति उन ख़ास 'आध्यात्मिक उपहारों ' में शामिल हैं जिन्हे वे हमेशा अपने करीब रखते हैं औरइससे बल पाते है ख़ास तौर पर चुनौतियों के वक्त यह उन्हें बल देती है. राष्ट्रपति ने एक यूट्यूब के साथ साक्षात्कार में यह खुलासा किया. साक्षात्कार में ओबामा से जब यह पूछा गया की उनहे कोई ऐसी वास्तु जिसे वह अपने लिए निजी तौर पर ख़ास मानते है तो उन्होंने अपनी जेब से कई छोटी चीजें निकालीं और कहा कि ये चीजें उन्हें ‘‘अपने सफर में अब तक मिले अलग-अलग लोगों की'' याद दिलाती हैं.भगवान हुनमान की मूर्ति उन चुनिंदा चीजों में शामिल हैं सीएनएन की खबर के अनुसार इन चीजों में पोप फ्रांसिस से मिली मनकों की माला, एक भिक्षु से मिली बुद्ध की छोटी सी प्रतिमा, हिंदू भगवान हनुमान की एक मूर्ति सहित कई चीजें शामिल हैं. ओबामा ने कहा, मैं हमेशा इन्हें अपने पास रखता हूं. मैं उतना अंधविश्वासी नहीं हूं, इसलिए ऐसा नहीं है कि मुझे लगे कि जरुरी है कि मैं उन्हें अपने पास रखूं ही रखूं. लेकिन उन्होंने कहा कि ये चीजें उन्हें राष्ट्रपति पद तक पहुंचने के उनके लंबे सफर की याद दिलाती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अगर मुझे थकावट महसूस होती है, या मैं कई बार जब खुद को हतोत्साहित महसूस करता हूं तो मैं अपनी जेब में हाथ डालकर कह सकता हूं कि मैं इस चीज से पार पा लूंगा.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of day
Posted on 28th Feb 2025
Today in History
Posted on 28th Feb 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
- अज्ञात

Posted on 9th Nov 2015

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india