अमेरिका अब पाकिस्तान को लड़ाकू जेट एफ-16 खरीदने के लिए कोई सब्सिडी नहीं देगा

By Shobhna Jain | Posted on 3rd May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
वाशिंगटन/नईदिल्ली,3 मई (शोभनाजैन/वीएनआई)अमेरिका अब पाकिस्तान को फाइटर जेट एफ-16 खरीदने के लिए कोई सब्सिडी नहीं देगा. अमरीकी कॉग्रेस् द्वारा आठ फाइटर जेट एफ-16 खरीदने के लिए पाकिस्तान को सब्सीडी पर रोक लगाये जाने के बाद अमेरिका ने अब पाकिस्तान को इस सौदे के लिये पूरा भुगतान करने को कहा है् तथा कहा है कि पाकिस्तान को इस खरीद पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी. इस फैसले के तहत अगर पाकिस्तान इस सौदे के लिये आगे बढता है तो अब इस सौदे के लिये उसे पूरी रकम यानि मौजूदा निर्धारित रकम ्से लगभग ढाई गुना ज्यादा देना होगा` . इस मामले में शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों द्वारा पाकिस्तान को आठ एफ-16 लडाकू विमानों की बिक्री के लिए अपने करदाताओं के धन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिए जाने के मद्देनजर ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को ये विमान खरीदने के लिए अपना ‘‘राष्ट्रीय कोष' इस्तेमाल करने को कहा है. भारत सरकार ने इस कदम का विरोध किया था और उसने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा को भी तलब किया था. पाकिस्तान का कहता रहा है कि उसे आतंक रोधी गतिविधियो से निबटने के लिये ये लड़ाकू विमान चाहिये इसलिये उसे इस खरीद के लिये सब्सिडी दी जाये जबकि अमरीकी कॉग्रेस जनो का मत था किपाकिस्तान आतंकी गतिविधिया रोकने के लिये पर्याप्त कदम नही उठा रहा है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कांग्रेस ने बिक्री को मंजूरी दे दी है लेकिन ्कॉग्रेस के अनेक महत्वपूर्ण सदस्यों ने यह स्पष्ट किया है कि वे इसके समर्थन के लिए एफएमएफ (विदेशी सैन्य वित्तपोषण) के इस्तेमाल पर आपत्ति करते हैं. कांग्रेस की आपत्तियों के मद्देनजर हमने पाकिस्तानियों से कहा है कि उन्हें इसके लिए अपने राष्ट्रीय कोष से धन लेना . विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को 70 करोड डॉलर की अनुमानित लागत पर आठ लडाकू विमान बेचने के अपने विचार के बारे में कांग्रेस को 11 फरवरी को सूचित किया था.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india