लंदन, 7 फरवरी (वीएनआई)| जून में क्वींस क्लब में होने वाली एगॉन चैम्पियनशिप में स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल हिस्सा लेंगे। वह इस टूर्नामेंट में विंबलडन की तैयारी के मकसद से उतरेंगे। नडाल के अलावा सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने पिछले साल चोट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। इस साल यह टूर्नामेंट 19 से 25 जून के बीच खेला जाएगा। बीबीसी ने नडाल के हवाले से लिखा है, क्वींस क्लब में यह टूर्नामेंट आयोजित कराने वाले लोग और ब्रिटेन की जनता बेहतरीन है और यह मेरे लिए विबलंडन की तैयारी करने का भी अच्छा मौका होगा। नडाल 2008 में क्वींस क्लब विजेता रह चुके हैं। टूर्नामेंट के निदेशक स्टीफन फारो ने कहा, राफा (नडाल) टेनिस के सार्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं और वह क्वींस क्लब में भी बेहद लोकप्रिय हैं।
14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नडाल पिछले कुछ वर्षो से चोटों से जूझ रहे थे जिसका असर उनके प्रदर्शन और रैंकिंग पर भी पड़ा। नडाल ने इस साल शानदार वापसी की और साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से हार का सामना करना पड़ा।