पेशावर, 20 जनवरी(शोभना जैन /वीएनआई ) उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के चरसद्दा शहर स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में आज सुबह अंदाजन चार से आठ के बीच आतंकियों ने भीषण आतंकी हमला किया है .पाक मीडिया की शुरू आती खबरों के अनुसार हमले में विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर एक प्रोफ़ेसर सहित 20 मारे गए और 60 छात्र सहित काफी लोगो के घायल होने की खबर है जबकि सुरक्षा बालो ने चार आतंकियों को मार गिराये जाने की भी खबर दी है . हमला आज सुबह साढ़े नौ बजे हुआ खबरलिखे जाने तक सुरक्षा बालो और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है घटनास्थल से लगा तार विस्फोटो और फ़ायरिंग की आवाजे आ रही है प्राप्त सूचना के अनुसार, आतंकी विश्वविद्यालय परिसर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस विश्वविद्यालय में लगभग 3000 विद्यार्थी पढ़ते है .काफी छात्र विश्वविद्द्यालय में फंसे हुए है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंदर से धमाके की आवाज भी सुनाई पड़ रही है. आतंकियों ने छात्रों व प्रोफेसर को बंधक बना लिया है. इलाके में इमरजेंसी लगा दी गयी है. कई जख्मियों को एंबुलेंस से निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया है.
सेना व तीन हेलीकाॅप्टर ऑपरेशन के लिए पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के सरकारी न्यूज चैनल पीटीवी ने चरसद्दा के डीएसपी के हवाले से आरंभ में खबर दी कि कम से कम तीन आतंकी विश्विवद्यालय परिसर में घुसे हैं और गोलीबारी कर रहे हैं. हालांकि बाद में आतंकियों के संख्या अधिक होने की बात कही गयी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस व सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है और ऑपरेशन शुरू किया गया है.
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन ने विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद एक महिला से टेलीफोन पर प्राप्त जानकारी के आधार पर खबर दी है कि आतंकी लगातार गोलीबारी कर रहे हैं.उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान के इस इलाके में खुफिया सूचनाओं के आधार पर सर्च अभियान भी चलाया गया था. चरसद्दा एक जिला मुख्यालय है और यह पेशावर से 40 किमी की दूर है. खैबर पख्तूनवा प्रांत में हाल के सालों में कई खौफनाक आतंकी हमले हुए हैं. वीएनआई