याकूब को फाँसी नही देने वाले सलमान के ट्वीट पर मचा घमासान

By Shobhna Jain | Posted on 26th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली,26 जुलाई (अनुपमाजैन,वीएनआई) फ़िल्म स्टार सलमान ख़ान के मुंबई धमाकों के दोषी याक़ूब मेनन की फ़ांसी का विरोध करने पर किए गये ट्वीट्स पर घमासान छिड़ गया है.भारतीय जनता पार्टी ल के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस तरह के बयान पर गहरी आपत्ति जता्ते हुए कहा कि इस मामले को राजनैतिक और साप्रंदयिक रंग नही दिया जाना चाहिये.उच्चतम न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश एस एस बेदी ने भी उच्चतम न्यायलय से इस मामले की पुनर्समीक्षा किये जाने की राय जाहिर की है. शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सलमानके पिता, केस के सरकारी वकील, सांसद किरीट सोमैया,साक्षी महाराज और कई अन्य लोगों ने आलोचना की है और उन्हें ग़लत ठहराया है,जबकि शत्रुघन सिन्हा सहित अनेक फिल्मी हस्तियो और अनेक कानून विदो ने इसे यह उनकी निजी राय बताया है. कुछ ने कहा है कि याकूब को माफी दे देनी चाहिये. कल आधी रात के बाद सलमान ने एक के बाद एक 51 मिनट में 14 ट्वीट किए थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "टाइगर मेमन के गुनाह की सजा उसके भाई याकूब को नहीं मिलनी चाहिए. याक़ूब मेमन को 2007 में विशेष अदालत ने फ़ांसी की सज़ा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरक़रार रखा था.मुंबई में 1993 में सिलसिलेवार धमाकों में 250 से ज़्यादा निर्दोष मारे गए थे, तथा सैकड़ो बेगुनाह घायल हुए थे. उच्चतम न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश एस एस बेदी ने भी उच्चतम न्यायलय से इस मामले की पुनर्समीक्षा किये जाने की राय जाहिर की है.सांसद किरीट सोमैया ने इस ट्वीट पर विरोध जताते हुए इसे कल संसद मे उठानेकी बात कही है.भाजपा के एक अन्य सांसद साक्षी महाराज ने सलमान की राय की तीखी आलोचना की है जबकि कॉग्रेस के मिलिंद देवरा इस मामले मे सलमान के साथ आ गये है. सलमान के पिता सलीम ख़ान ने आज मीडिया से कहा,"जिस व्यक्ति को किसी मसले की जानकारी ही ना हो, उसके विचार का कोई महत्व नहीं होता."अपने ट्वीट में सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी अपील की है कि टाइगर अगर पाकिस्तान में है, तो भारत को बताएं और उसे भारत के हवाले करे. सलमान के मन में ये बातें तीन दिन से थी जिसे उन्होंने शनिवार देर रात लोगों से शेयर किया. सलमान ने यह भी ट्वीट किया कि वे पिछले तीन दिन से ये ट्वीट करना चाह रहे थे, पर डर की वजह से चुप थे सलीम ख़ान ने आगे कहा कि सलमान एक कलाकार हैं, इसलिए उन्हें अधिक कुछ नहीं पता. उन्होंने कहा, "सलमान ने जो कुछ ट्वीट किया है वह अर्थहीन है. मैं इसका समर्थन नहीं करता." उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक टीवी चैनल पर सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा किसलमान का ये ट्विट बेहद आपत्तिजनक है, किसी ऐसे इंसान को निर्दोष बताना जिसे कोर्ट की ओर से अपराधी करार दिया जा चुका है, सीधे न्यायालय की अवमानना है. एक सेलिब्रिटी होने के नाते आप लोगों की नजरों में भी न्यायालय के प्रति संदेह का दृष्टिकोण पैदा कर रहे हैं. मैं चाहता हूँ सलमान अपना ट्वीट वापस लें." शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे ने कहा, "किसी को भी ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. इसे अनदेखा किया जाना चाहिए." शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, " अगर उसने ऐसा कहा है तो आप उसकी भावनाओं को समझिए."

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india