रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन नही चाहते है दूसरा कार्यकाल
मुंबई,१ जून (सुनीलकुमार/वीएनआई)अपनी कार्यकुशलता के लिये चर्चित लेकिन कुछ राजनेताओ के निशाने पर रहे रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन अपने लिये दूसरा कार्यकाल नही चाहते है .मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक राजन अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते हैं हालांकि सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली रघुराम राजन का सेवा विस्तार चाहते हैं.
खबरों के मुताबिक राजन ने संकेत दिया है कि वे सितंबर मे अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद दूसरा विस्तार नही चाहते है सूत्रों के मुताबिक रघुराम राजन ने केंद्र सरकार से कहा है कि कार्यकाल पूरा होने के बाद वे अमेरिका वापस जाना चाहते है. सूत्रो के अनुसार वो फिर से अमेरिका के कोई यूनिवर्सिटी ज्वाइन करेंगे और वहां इंडियन इकोनॉमी पर रिसर्च करेंगे.
रघुराम राजन के समर्थन में कई जाने-माने उद्योगपति भी आये थे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि उनके ऊपर निजी हमले नहीं होने चाहिए. रघुराम राजन के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि महंगाई दर में कमी और रुपये का डॉलर के मुकाबले एक हद तक मजबूती को बरकरार रखना है. राजन को हालांकि ततकालीन यूपीए सरकार ने नियुक्त किया था लेकिन उनकी कार्यकुशलता के चलते मोदी सरकार नेउनकी नियुक्ति बरकरार रखी.
गौरतलब है कि रघुराम राजन को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी क्सर उन पर निशाना साधते रहे है. स्वामी ने कहा उनके द्वारा तय की गयी नीतियों से नौकरियों की संख्या में कमी आयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि रघुराम राजन ने एमएनसी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है उनकी नीतियों से कृषि और लघु उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. नौकरियां कम हुई है.
वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक से अधिक बार राजन की आलोचना कर चुकी हैं. वहीं, पूर्व वित्तमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम राजन का बचाव करते हुए कह चुके हैं कि यूपीए सरकार ने सबसे प्रतिभाशाली अर्थशास्त्रियों में से एक को गवर्नर बनाया था.वी एन आई