विधान सभा चुनाव नतीजे-ममता के लिये बेहद अच्छे, भाजपा, जयललिता के लिये अच्छे,कॉग्रेस केलिये बेहद खराब

By Shobhna Jain | Posted on 19th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,19 मई (शोभनाजैन/वीएनआई) पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव के नतीजो मे असम में पहली बार भाजपा का कमल खिल गया है,प. बंगाल में ममता की आंधी चली , जिनसे अपने पक्ष मे हवा होने की उम्मीद कर रही खुद पार्टी इस ऑधी से हैरान है, जबकि तमिलनाडु मे जयललिता एक नया रिकार्ड बना कर फिर क्वीन बनी है और असम के साथ केरल और पुद्दुचेरी मे भी कांग्रेस हार गयी है. आज सबसे अच्छी खबर प. बंगाल के ममता बनर्जी नीत तृण मूल पार्टी के लिये रही .उन्हे तमाम कयासो से अलग हट कर आशा से कही अधिक या यूं कहे पिछली बार सेभी ज्यादा मत मिले. भारतीय जनता पार्टी के लिये भी चुनाव नतीजे कुल मिला कर अच्छे रहे. असम मे उन्होने कॉग्रेस् को सत्ता से हटा कर असम मे पहली.बार कमल खिला लिया.तमिलनाडु के मतदाताओ ने भी वहा के चुनावी गणित से अलग हट कर एक अलग रास्ता अख्त्यार करते हुए जयललिता की पार्टी को दोबारासत्ता नशीं किया इन चुनावो के लिये सबसे बुरी खबर कॉग्रेस के लिये रही. उसके हाथ से असम, केरल और पुद्दुचेरी तीनो राज्य निकल गये. इस चुनाव मे तमिलनाडु के मतदाताओ ने भी वहा के चुनावी गणित से अलग हट कर एक अलग सा रास्ता अख्त्यार करते हुए जयललिता की पार्टी को दोबारासत्ता नशीं किया.शायद इसे के चलते दक्षिण भारत में जयललिता ने करुणानिधि को पछाड़ने के बाद जीत का दावा करते हुए कहा कि द्रमुक के परिवार की राजनीति का अंत हो गया है. वहीं दूसरी ओर 34 साल के वाम दल का सफाया कर चुकीं ममता बनर्जी ने एक बार फिर सत्ता पर् न/ न केवल कब्जा किया बल्कि तमाम कयासो से अलग हट कर पिछली बार से कही ज्यादा मत हासिल किये है. आक्रामक् चुनावी तेवर के बाद आज जीत के बाद संयत स्वर मे ममता ने कहा कि मेरी पार्टी के खिलाफ दिल्ली से लेकर कोलकाता तक षडयंत्र रचा गया. झूठा कैंपेन चलाया गया लेकिन मैंने इस झूठे कैंपेन को महत्व नहीं दिया और मेरा ध्यान अर्जुन की तरह लक्ष्य पर केंद्रित था. उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिये बिना कहा कि हम पर इस तरह से आरोप लगाये जा रहे थे जैसे हमारे पास मैंडेट है ही नहीं. इधर, मतगणना में असम में भाजपा के बडी जीत की ओर बढने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘ऐतिहासिक' और ‘अभूतपूर्व' करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई उंचाइयों तक ले जायेगी. उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी ने ‘संकल्पबद्ध' प्रदर्शन किया. मोदी ने कहा, ‘‘पूरे देश में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और इसे एक ऐसी पार्टी के रुप में देखा जो समग्र और समावेशी विकास कर सकती है. 'भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों और योगदान ने केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में पार्टी का जनाधार मजबूत किया है. केरल और पुदुच्चेरी से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आने के बाद पार्टी निराश है हालांकि पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम के बाद कहा कि हम विनम्रता के साथ लोगों का फैसला स्वीकार करते हैं, लोगों का विश्वास जीतने तक कडी मेहनत करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जीतने वाले दलों को शुभकामनाएं देता हूं. वहीं केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि परिणाम एक झटका और अप्रत्याशित हैं.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india