नई दिल्ली, 4 दिसंबर (वीएनआई) भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा है कि चीन के मुकाबले भी हिन्द महासागर में भारत काफी आगे हैं. साल 2050 तक ्भारतीय नौसेना भी सुपर पावर बन जाएगी. 2050 तक नौसेना के पास 200 जहाज और 500 एयरक्राफ्ट होंगे. नौ सेना दिवस से एक दिन पहले उन्होने कहा कि कि भारतीय नौसेना पाकिस्तान नेवी से हर मायने में बेहतर है, वहीं हिंद महासागर में हम चीन के मुकाबले मजबूत हैं. भी सुपर पावर बन जाएगी. 2050 तक नौसेना के पास 200 जहाज और 500 एयरक्राफ्ट होंगे.
उन्होंने कहा, 'भारतीय नौसेना अपनी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. इस साल ही आई एन एस अरिहंत ने अपनी पहली पेट्रोलिंग पूरी की है और भारत की परमाणु पनडुब्बी की ताकत बढ़ी है. इस साल नौसेना ने 20 देशों के साथ युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया है और अपनी ताकत को बढ़ाया है.' उन्होंने कहा '26/11 के मुंबई हमले के बाद हमने अपनी तैयारी काफी मजबूत की है. हम पहले से काफी बेहतर हैं.'
नेवी में महिलाओं के बतौर नौसैनिक शामिल होने पर एडमिरल लांबा ने कहा, 'महिलाओं के नौसेना में नौसैनिक के तौर पर शामिल करने को लेकर हम एक आध्ययन कर रहे है. उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. नौसेना में महिलाएं और पुरुष बराबर है. पुराने शिप में महिलाओं के अलग डिजाइन नहीं है लेकिन नए शिप में महिलाओं की तैनाती के लिए व्यवस्था होगी. कई जगहों पर नेवी में वो कॉम्बैट रोल में है. मिसाइल फायर महिला ही करती है. फिशिंग बोट में ट्रांस्पोडर लगाने का काम शुरू हो गया है. अब सारे नए युद्धपोत में महिलाओं के लिए व्यवस्था होगी. नौ सेना आने वाले नए साल में आधुनिकरण पर बल देगी और मेक इन इंडिया को तेजी से लागू किया जाएगा. भारत में ही 32 शिप और युद्धपोत बन रहे है'.
No comments found. Be a first comment here!