लंदन, 30 नवंबर (वीएनआई)| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कट्टरपंथी समूह 'ब्रिटेन फर्स्ट' के वीडियोज रिट्वीट करने की आलोचना की है।
ट्रंप ने 'ब्रिटेन फर्स्ट' के तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो शेयर किए थे, जिसमें मुसलमान लोगों पर हमले करते दिख रहे हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा के प्रवक्ता ने कहा कि 'ब्रिटेन फर्स्ट' नफरत फैलाने वाली बाते करता है, जो झूठी और तनाव पैदा करता है। लेबर पार्टी के जेरेमी कॉर्बिन ने ट्रंप द्वारा इन ट्वीट को रिट्वीट करने को 'घृणित' और 'खतरनाक' बताया है।
'ब्रिटेन फर्स्ट' सोशल मीडिया पर विवादास्पद एवं घृणास्पद पोस्ट करने के लिए जाना जाता है, जिसमें वह कहता है कि ब्रिटेन का इस्लामीकरण हो रहा है।'ब्रिटेन फर्स्ट' ने यूरोपीय चुनाव और उपचुनावों में भी प्रवासी और गर्भपात रोधी नीतियों को लेकर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाए। 'ब्रिटेन फर्स्ट' के उपनेता जायदा फ्रैंसन के पहले ट्वीट में एक मुस्लिम को एक शख्स पर हमला करते देखा जा सकता है। इसके बाद इस तरह के दो और वीडियो हैं, जिसमें फ्रैंनसन का दावा है कि हमला करने वाले शख्स मुस्लिम हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने कहा कि थेरसा और अन्य वैश्विक नेता जानते हैं कि ये वीडियो खतरनाक हैं।
No comments found. Be a first comment here!