लाहौर में ईस्टर के पर्व पर हुए भीषण विस्फोट मे मृतको की संख्या बढी- 22 बच्चो सहित 72 मरे, 300 से अधिक घायल

By Shobhna Jain | Posted on 28th Mar 2016 | VNI स्पेशल
altimg
लाहौर,28 मार्च ( अनुपमाजैन/वीएनआई) लाहौर में ईस्टर के पर्व पर बच्चो के एक भीड-भाड वाले पार्क में कल रात हुए एक भीषण एक आत्मघाती हमले में मरने वालो के संख्या बढ कर 72 से अधिक पहुंच गई है , मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतको में 22 बच्चे भी है. इस हमले मे 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए..मृतको में ज्यादातर महिलाये और बच्चे है. अस्पताल के सूत्रो ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ सकती है क्योंकि अनेक घायलों की हालत गंभीर है. हमले की जिम्मेवारी पाकिस्तानी तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुडे एक धडे जमातुल अहरार नामक गुट ने ली है. यह इळाका शहर का जाना माना इलाका है.शहर में इकबाल कस्बा इलाके के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में ईसाइयों समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे तभी शाम छह बजकर चालीस मिनट पर विस्फोट हुआ. बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर की उम्र 20 वर्ष के आसपास रही होगी. समूह ने चारसादा अदालत में हुए विस्फोट सहित पहले भी कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है. उनका कहना है कि वे पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी को दी गयी फांसी का बदला था.पंजाब पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने खुद को बच्चो के झूलों के पास विस्फोट से उडाया. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि आत्मघाती हमलावर का मुख्य निशाना बच्चे थे.'ऐसा लगता है कि आत्मघाती हमलावर का मुख्य निशाना बच्चे थे.'पाकिस्तान में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अपना ब्रिटेन दौरा स्थगित कर दिया है.कैथोलिक ईसाइयों के मुख्यालय वैटिकन ने इस हमले की निंदा की है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से टेलीफोन पर बात कर इस हादसे पर शोक जताया. उन्होंने इसे मानवता पर भीषण हमला बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताने के लिए फोन किया.' उन्होंने लिखा है, ‘बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लडाई के प्रयासों से कोई समझौता नहीं किए जाने की जरुरत पर बल दिया.' मोदी ने ट्विटर के माध्यम से हमले की ‘निंदा' की थी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘लाहौर में विस्फोट के बारे में सुना. मैं इसकी कडी निंदा करता हूं. मृतकों के परिवार से संवेदना जताता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.' लाहौर के जिला अधिकारी कैप्टन (अवकाश प्राप्त) मोहम्मद उस्मान ने कहा कि विस्फोट स्थल पर बॉल-बेयरिंग भी मिले हैं. लाहौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया, ‘यह आत्मघाती हमला था. आत्मघाती हमलावर ने खुद को पार्क के भीतर उडा लिया.' उन्होंने कहा, ‘इसकी पुष्टि हो गयी है कि यह आत्मघाती विस्फोट था. विस्फोट में करीब 10 से 15 किलोग्राम विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका है.' उन्होंने इससे इनकार किया कि हमले में ईसाइयों को निशाना बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘यह कोई ईसाई पार्क नहीं था. मरने वालों में ईसाई भी होंगे.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पार्क एक आसान निशाना था. उन्होंने कहा,‘आतंकवादी बच्चों और अल्पसंख्यक समुदायों को अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए निशाना बनाते हैं.' पंजाब के मंत्री बिलाल यासीन ने कहा, ‘मृतकों की संख्या बढ सकती है क्योंकि घायलों की हालत गंभीर है.' पंजाब पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने खुद को बच्चो के झूलों के पास विस्फोट से उडाया. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि आत्मघाती हमलावर का मुख्य निशाना बच्चे थे.' पार्क लाहौर में पॉश इलाके में स्थित है. इसी शहर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर है. इसे अपेक्षाकृत शांत इलाका माना जाता है. बचावकर्मियों के साथ मिलकर सेना भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है. लाहौर के सभी अस्पतालों में आपातस्थिति की घोषणा की गयी है. घायलों को रक्तदान के लिए लोगों से अपील की गयी है. अस्पताल में पीडितों में से एक सलीम शाहिद ने कहा, ‘जब जोरदार विस्फोट हुआ मेरे दो बच्चे झूले पर थे.बच्चे और मैं जमीन पर गिर गया. मैं अर्द्धमूर्छित हो गया. जब चेतना आयी तो मैं बच्चों की तलाश में भागा. उपर वाले का शुक्र है वे जीवित हैं और उनके माथे पर चोट आयी है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आज का दिन : R.B.I

Posted on 1st Apr 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india