संयुक्त राष्ट्र 22 सितंबर (वी एन आई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र में आतंकी बुरहान वाऩी के महिमा मंडन के बीच भारत ने दो टूक कड़े शब्दो मे कहा है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और भारत पाक की आतंकवाद को बढ़ावा देने की दीर्घकालीन नीति का खामियाजा भुगत रहा है.
भारत ने यहा इस विश्व्मंच से जबाव देने के अपने अधिकार के तहत अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में अपने नागरिकों को हर प्रकार के आतंकवाद से बचाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. हम आतंकवाद को नहीं बढ़ने दे सकते, न बढ़ने देंगे. पाक जिसका परमाणु अप्रसार को लेकर रिकॉर्ड ठीक नहीं है, वह संयम की बात कर रहा है. उसने ऐसे ही झूठे वादे हमसे और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से किए हैं.भारत ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है वह अरबो डॉलर की अतंअर्राष्ट्रीय मदद्का इस्तेमाल आतंकियो के ्प्रशिकण और उन्हे वित्तीय सहायता देने के लिये कर रहा है
भारत ने कहा कि वहा सरकारी मदद से आतंकी खुले आम अपने आतंकी गतिविधियॉ चला रहे है, अनेक आतंकी संगठन अंतर राष्ट्रीय नियमो की धज्जियॉ उड़ाते हुए खुले आम इन कारनामो के लिये चंदा वसूल् रहे है.किसी जमाने मे शिक्षा का महान केन्द्र माने जाने वाला तक्षशिला की भूमि आतंकियों की पनाहगाह बन गई है. यह आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की चाह रखने वालों को आकर्षित कर रही है जिसका असर पूरे विश्व में महसूस किया जा रहा है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने नवाज के भाषण पर कहा, ‘‘पाक पीएम शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च मंच पर हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी का महिमामंडन किया. यह आतंकवाद से पाकिस्तान के निकटता को दर्शाता है.' संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और वानी को ‘युवा नेता' बताया. शरीफ के आरोपों का जवाब देते हुए स्वरुप ने कहा कि बातचीत के लिए भारत की एकमात्र शर्त है कि आतंकवाद खत्म हो.
स्वरुप ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शरीफ ने यूएनजीए में कहा कि भारत बातचीत के लिए अस्वीकार्य शर्तें रखता है. भारत की एकमात्र शर्त है कि आतंकवाद खत्म हो और यह उसे स्वीकार्य नहीं है.'
भारत ने संरा में भाषण में वानी का उल्लेख करने के लिए शरीफ की आलोचना की है मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी का संयुक्त राष्ट्र में महिमामंडन करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आलोचना करते हुए भारत ने कहा है कि उनका बयान दर्शाता है कि पाकिस्तान किस तरह से आतंकवाद से जुडा व जारी है.वी एन आई