वाशिंगटन,16 सितंबर (वी एन आई) अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिये दोनो प्रमुख उम्मीदवारो के बीच चुनाव पूर्व लोकप्रियता के पैमाने का पेंडुलम लगातार झूल रहा है.रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने तेजी से उभरते हुए अपने और प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की लोकप्रियता के बीच के अंतर कम करके मुकाबले को लगभग बराबरी की स्थिति में ला दिया है. यह जानकारी नवीनतम चुनाव सर्वेक्षण में सामने आई है. फॉक्स न्यूज की ओर से कराए गए राष्ट्रीय सर्वेक्षण में कहा गया कि संभावित मतदाताओं में हिलेरी अब न्यू यार्क के इस दिग्गज उद्यमी से महज एक प्रतिशत आगे हैं. सर्वेक्षण में कहा गया कि संभावित मतदाताओं के बीच कराये गये चार स्तरीय मतदान में हिलेरी को 41 प्रतिशत समर्थन मिला जबकि ट्रंप को 40 प्रतिशत समर्थन मिला.
वहीं लिबरटेरियन उम्मीदवार गैरी जॉनसन और ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार जिल स्टीन को क्रमश: आठ और तीन प्रतिशत मत मिले. हालांकि आमने-सामने के एक मुकाबले में ट्रंप को 4५ प्रतिशत और हिलेरी को 4६ प्रतिशत मत मिले. बीते दिनों 9/11 की बरसी के आयोजन से हिलेरी को खराब स्वास्थ्य के कारण न्यू यार्क मेमोरियल से जाना पड़ा था. उसके बाद से यह पहला सर्वेक्षण था. हिलेरी को निमोनिया से पीडि़त पाया गया था. कुछ दिन के आराम के बाद अब उन्होंने अपना प्रचार अभियान कल दोबारा शुरू कर दिया था.
ट्रंप पर हिलेरी की बढत में गिरावट देश के शीर्ष चुनावों की निगरानी करने वाले रियल क्लीयर पॉलिटिक्स में भी स्पष्ट दिखाई दी थी. इसके ्नवीनतम आकलन के अनुसार, हिलेरी की ट्रंप पर औसत बढत गिरकर महज 1.5 प्रतिशत पर आ गई है. यह एक माह पहले लगभग आठ प्रतिशत थी.
फॉक्स न्यूज ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद की दौड़ कड़ी है. संभावित मतदाताओं के बीच कराये गये चार स्तरीय चुनाव में हिलेरी क्लिंटन ट्रंप से महज एक प्रतिशत से आगे हैं. आमने-सामने के एक मुकाबले में ट्रंप एक प्रतिशत से आगे हैं.' राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस 26 सितंबर को होगी. इसके बाद दूसरी बहस नौ अक्तूबर को और तीसरी बहस 19 अक्तूबर को होगी.राष्ट्रपति चुनावा आगामी चारनवंबर को होने जा रहा है.वी एन आई