नई दिल्ली 12 अप्रैल(शोभनाजैन/वीएनआई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने मुलाकात की पीएम मोदी ने उनके सम्मान मे दावत दी . विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बाद् मे इस मुलाकात की तस्वीरे जा्री करते हुए लिखा "दिल्ली मे शाही गर्माहट' शाही दम्पत्ति आज शाम एक संगीत कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के बाद दिल्ली दौरे का पहला चरण समाप्त करने के बाद असम के काजीरंगा नेशनल पार्क देखने असम के लिये रवाना हो गये.
इससे पूर्व शाही राजकुमार की पहल पर शाही दम्पत्ति ने महिलाओ और बच्चियो के कल्याण से जुडी महिलाओ से उनकी संघर्षर गाथाये सुनी और इस क्षेत्र मे उनके कार्य के अनुभव बॉटे. साथ ही उन्होने इन महिलाओ और बच्चिओ को पुरूषो द्वारा और सहयोग दिये जाने पर भी बल दिया रहे. इस सत्र मे उन्होने तेजाब एसिड हमले के बाद जिंदगी को और जुझारू पन से लड़ने और ऐसे ही अमानवीय ह मले की शिकार उन जैसी महिलाओ को जिंदगी को नयी उमंग और जिजिविषा से जीने का संदेश देने वाली लक्ष्मी अग्रवाल के साथ साथ घरेलू हिंसा के नर्क से निकल कर अपने जिंदगी और अपनी बेटियो के जिंदगी संवारने वाली सुनीता जैसवाल अब उन जैसी ही ऐसी अनेक महिलाओ के जिंदगी संवारने मे लगी है.उन्हे इस मौके पर बताया गया कि इन मामलोपर समाज मे चुप्पी अब धीरे धीरे टूत रही है ओर महिलाओ ग्रुपो के साथ सरकार भी ऐसी महिलाओ और बच्चियो के कल्याण कार्यक्रमो को प्राथमिकता के आधार पर् चला रही है
कल शाही दम्पत्ति पूरा दिन नेशनल पार्क में ही बिताएगे इसके बाद ्वे भूटान जायेंगे। 14 से 15 अप्रैल तक भूटान में रहेंगे। फिर भारत लौटकर 16 अप्रैल को ताज महल का दौरा करेंगे। इससेपूर्व शाही दम्पत्ति बिड़ला हाउस भी गया। , जहां गांधीजी को गोली मारी गई थी।
इससे पहले विलियम और केट ने सोमवार को गांधी स्मृति और इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी।
अपने भारत दौरे के पहले दिन मुंबई पहुंचे वहा सबसे पहले 26/11 आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ओवल मैदान में वे बच्चों से मिले और क्रिकेट खेला। उनके साथ सचिन तेंडुलकर भी मौजूद थे। । वी एन आईने