श्रीहरिकोटा,22 जून (शोभनाजैन/वीएनआई)भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज एक साथ 20 सैटेलाइट लॉन्च कर एक नया कीर्तिमान रचा है.िसमे दूसरे देशो के 17 सैटेलाइट शामिल है .आज सुबह 9.25 बजे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल रवाना हुआ जिसने 26 मिनट 30 सेकंड में 20 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च ्किये. इससे पहले इसरो ने 2008 में एक साथ 10 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए थे. इससे पूर्व एक ही बार में अमेरिका का 29 और रूस का 33 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च करने का रिकॉर्ड है.विदेशी सेटेलाईट इंडोनेशिया, जर्मनी और कनाडा के है
20 सैटेलाइट में भारत के पृथ्वी निगरानी उपग्रह काटरेसैट-2 श्रृंखला के सैटेलाइट समेत 20 सैटेलाइटों का प्रक्षेपण किया गया. यह प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी 34 (पीएस 2) द्वारा किया गया. इसरो का अंतरिक्ष यान पीएसएलवी सी-34 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. इस प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती कल 9 बजकर 26 मिनट से यानी 48 घंटे पहले शुरू की थी.
पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के जरिए इसरो ने 17 विदेशी और 3 देसी सेटलाइट्स लॉन्च किए हैं. आज हुए प्रक्षेपण में भारत के कारटोसैट-2 और भारतीय विश्वविद्यालयों के 2 सैटेलाइट हैं. साथ में 17 छोटे विदेशी सैटेलाइट भी भेजे गए. इन 20 सैटेलाइटों का कुल वजन 1,228 किलोग्राम था. इसरो अब तक लगभग 20 अलग-अलग देशों के 57 उपग्रहों को लांच कर चुका है. 2016 से 2017 तक इसरो का लक्ष्य 25 से ज्यादा उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजना है. इसरो की कमर्शियल इकाई, एंट्रिक्स ने अब तक के 57 लांच से करीब 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की है.वी एन आई