कोलकाता, 14 मई कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने आशा जताई है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की ट्रॉफी के साथ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लौटे।
अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख इस बार आईपीएल के दौरान अपनी टीम के साथ सीजन के सबसे पहले और हाल ही में कोलकाता में खेले गए मैच में मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को नौ रनों से हराया।
ईडन गार्डन्स से लौटते वक्त संवाददाताओं को दिए एक बयान में शाहरुख ने कहा, "जिस प्रकार से दर्शक हमारा समर्थन कर रहे हैं, हम ट्रॉफी के साथ इस मैदान पर फिर लौटने का हर भरसक प्रयास करेंगे।"
शाहरुख ने कहा, "हम इस मैच में जीत के करीब थे, लेकिन कुछ मिनटों में हुए उलटफेर से हमें हार मिली। हमारे लिए अब थोड़ी मुश्किल हो गई है, लेकिन चीजें बेहतर भी हुई हैं। हमें अब अपने बाकी बचे तीन मैच जीतने हैं।"
कोलकाता का अगला मैच 17 मई को बेंगलुरू मनें होगा। शाहरुख ने आशा जताई है कि उनकी टीम ट्रॉफी जीतने की दौड़ में खुद को बरकरार रखने के लिए प्लेऑफ में जगह बना पाए।
अभिनेता ने कहा, "यह कोलकाता में सीजन का आखिरी मैच था। अगर हम इस सीजन में इस मैदान पर अब कोई और मैच नहीं खेलते हैं, तो भगवान की कृपा से हम ट्रॉफी के साथ इस मैदान पर वापसी करेंगे।"
घरेलू दर्शकों के समर्थन से अभिभूत शाहरुख ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "भारत में सभी स्टेडियम अच्छे हैं, लेकिन इन स्टेडियमों की पूरी क्षमता की आधी क्षमता हमारे पास है। हमारा स्टेडियम हमेशा भरा होता है, फिर चाहे टीम बुरा ही खेल रही हो।"
शाहरुख ने कहा, "कोलकाता के प्रशंसकों से जुड़ाव ही हमें आगे बढ़ने में मदद देता है। मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं काम में व्यस्त था और इस कारण पहल के मैचों में शामिल नहीं हो पाया।"
--आईएएनएस