नई दिल्ली,31 अगस्त(वी एन आई) दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर तनातनी शुरू हो गई हैं.इस बार तनातनी मोहल्ला क्लीनिक की फाइल की मंजूरी को लेकर है.इस मामले को ले कर ्पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के 45 विधायक आज एलजी निवास पहुंचे और फाइल की मंजूरी की मांग को लेकर ुपराज्यपाल से मिलने की मॉग करीब 7 घंटे तक वहां जमे रहे. पुलिस को बुलाना पड़ा और जिस वे लोग जहां बैठे थे वहां की बिजली काट दी गई. आज इस संबंध में शामपॉच बजे सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और उपराज्यपाल के बीच इस मुद्दे पर बैठक होगी.
इस ्पूरे मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने दो ट्वीट री-ट्वीट किए हैं. उन्होने लिखा'सर वो विधायक हैं, चोर नहीं. जनतंत्र संवाद से चलता है, पुलिस से नहीं. दिल्ली के विधायक मोहल्ला क्लीनिक की फाइल पास करवाने गए और एलजी साहब ने पुलिस बुला ली.'
एलजी दफ्तर की ओर से दावा किया गया है कि मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी कोई भी फाइल एलजी के पास लंबित नहीं है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये 2 करोड़ दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य का मामला है. इस पर राजनीति न हो और उप-राज्यपाल मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी फ़ाइलों को जल्द से जल्द मंज़ूरी दें.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय की ओर से कहा गया कि मंजूरी के लिए फाइल उपराज्यपाल कार्यालय के पास भेजी गई थी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोहल्ला क्लीनिक पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह दो करोड़ दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है. उप राज्यपाल को इससे संबंधित फाइलों को जल्द से जल्द मंजूरी दे देनी चाहिए.' केजरीवाल ने अगले ट्वीट में लिखा, 'देरी के कारण नागरिकों को परेशानी सहनी पड़ रही है. उप राज्यपाल को सभी संबंधित अधिकारियों से बात करनी चाहिए और बाधा को दूर करना चाहिए. अगर उप राज्यपाल चाहें तो मैं अपने मंत्रियों के साथ राज निवास आने के लिए तैयार हूं.'
उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज और चार अन्य विधायकों को मिलने के लिए समय दिया गया था, लेकिन भारद्वाज के नेतृत्व में करीब 45 विधायक राज निवास के समक्ष आ गए और बैजल से मिलने की मांग करने लगे. इसमें कहा गया है कि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उपराज्यपाल विधायकों से मिलने को सहमत हो गए.