नयी दिल्ली 13 फरवरी (शोभना जैन,वीएनआई) दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियो मे व्याप्त विश्व कप क्रिकेट के जोश और जनून के बीच इस क्षेत्र मे \'क्रिकेट डिप्लोमेसी\' भी जोर पकड़ गयी है.प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षेस क्षेत्र को क्रिकेट की डोर से जोड़ते हुए क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ सहित बंगला देश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, श्री लंका के राष्ट्रपति श्रीपाला सिरीसेना और अफग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल गनी को फोन कर विश्व कप मे हिस्सा ले रही उनकी टीमो के लिये बधाई दी है. साथ ही उन्होने उम्मीद जताई कि दक्षेस दे्शो के खिलाड़ी पूरे प्रेम से यह खेल खेलेंगे और इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे , प्रधान मंत्री ने यह भी कहा है कि विदेश सचिव डॉ एस जयशंकर दक्षेस देशो के साथ रिशते मजबूत करने के लिये जल्द ही दक्षेस देशो की यात्रा करेंगे. अभी विदेश सचिव की यात्रा की तारीखो की औपचारिक घोषणा नही की गयी ह
ट्वीट के जरिये आज प्रधान मंत्री ने यह जानका्री साझा करते हुए कहा कि क्रिकेट इस पूरे क्षेत्र को जोड़ता है और आपसी सौहार्द बढाता है. उन्होने कहा कि चार दक्षेस देश इस विश्व कप क्रिकेट आयोजन मे हिस्सा ले रहे है और सभी मे इस आयोजन को लेकर खासा जोश है. प्रधान मंत्री ने उम्मीद जताई कि विश्व कप खेल भावना से खेला जायेगा और सभी खेल प्रेमियो के लिये यह एक जश्न होगा. गौरतलब है कि गत वर्ष 26 माई को प्रधान मंत्री ने अपनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिये मॉरीशस तथा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बंगलादेश, नेपाल, श्री लंका, भूटान तथा माल्दीव , सभी दक्षेस देशो के राष्ट्राध्यक्षो को निमंत्रित किया था, जिसमे पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ सहित सभी के राष्ट्राध्यक्षो ने हिस्सा लिया था
14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट 2015मुकाबलो में भारत का पहला मुक़ाबला पाकिस्तान से 15 फ़रवरी को होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में 15 फरवरी को होने वाले बेहद दिल्चस्प और रोमांचक मैच के लिये मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी कमेंटेटर की नई भूमिका में अवतरित होंगे और वह इसके लिए आजकल क्रिकेट और उसकी शब्दावलियों की पेचीदगियों को समझने में व्यस्त हैं। दोनो देशो के दर्शको मे इस मेच को लेकर जनून और दीवानगी चरम पर है तथ सभी को अब इस मेच का इंतजार है भारत ग्रुप बी मे पाकिस्तान के साथ है जबकि अफगानिस्तान, बंगलादेश और श्री लंका ग्रुप ए मे है. विश्व कप क्रिकेट का अंतिम मेच 29 मार्च को होगा. वी एन आई