नई दिल्ली/इस्लामाबाद 06 जुलाई (शोभनाजैन,वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ रूस,उफा में नौ-दस जुलाई को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि भारत या पाकिस्तान की ओर से इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन सम्मेलन ्के दौरान अलग से दस जुलाई को द्विपक्षीय भेंट कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधान मंत्री इस सम्मेलन सहित मध्य एशिया के पांच देशों के दौरे पर आज उज्बेकिस्तान पहुच गये .इसी क्रम मे वे रूस मे एससीओ की शिखर बैठक के दौरान्दोनो नेताओ की अलग से मुलाकाथो सकती है.
इसी बीच पाकिस्तान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस हफ्ते रुस में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के इतर \'अहम द्विपक्षीय मुलाकातें\' करेंगे. हालांकि, पाकिस्तान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि शरीफ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे या नहीं. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ 9-10 जुलाई को रुस के उफा में 15वें शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने कहा था कि दोनों में से किसी भी पक्ष की ओर से मुलाकात के लिए औपचारिक अनुरोध नहीं किया गया है लेकिन बहुपक्षीय मंच के इतर ऐसी मुलाकातें अक्सर होती रहती हैं.
ससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान शुरू होने के मौके पर शरीफ को फोन कर बधाई दी थी।यदि दोनों नेताओं की मुलाकात होती है तो यह पिछले साल काठमांडो में दक्षेस शिखर सम्मेलन के बाद उनकी आमने-सामने की पहली मुलाकात होगी. दक्षेस शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं ने हाथ मिलाये थे. मोदी ने 2014 में अपने शपथ-ग्रहण समारोह में शरीफ को न्योता भेजा था. उस वक्त उम्मीद की जा रही थी कि दोनों पक्ष अटकी हुई शांति वार्ता को बहाल करेंगे. लेकिन पिछले साल दोनों देशों के रिश्तों में उस वक्त और खटास आ गई जब सीमा पर बडे पैमाने पर झडपें हुईं. ्पिछले कुछ दिनो से पाक द्वारा भारतीय सीमा पर गोलीबारी की घटनाये फिर से तेज हो गई है.वी एन आई