नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) संसद के जारी मानसून सत्र के दूसरे दिन भी आज मणिपुर की घटना को लेकर हुए भारी हंगामे के बीच लोकसभा में सरकार का पक्ष रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर जैसे संवेदनशील मसले पर भी विपक्ष गंभीर नहीं है।
लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर की यह घटना बेहद गंभीर है। इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री ने स्वयं ही यह कहा है कि मणिपुर में जो कुछ हुआ है उससे पूरा देश शर्मसार है। जहां तक कि मणिपुर की घटनाओं को लेकर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की बात है वह प्रधानमंत्री ने खुद कहा है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि मणिपुर की घटनाओं पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं कि मणिपुर मामले पर चर्चा ना हो। मैं यह स्पष्ट रूप से यह आरोप लगाना चाहता हूं कि मणिपुर की घटना को लेकर प्रतिपक्ष को जितना गंभीर होना चाहिए उतना गंभीर नहीं है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्ष के सांसदों को लगातार शांत करने की कोशिश के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित करते हुए लोकसभा को सोमवार सुबह तक स्थगित कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!