लखनऊ, 16 दिसम्बर (वीएनआई)| जूनियर हॉकी विश्व कप में आज खेले गए रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शूटआउट में आस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच में दोनों हाफ की समाप्ति के बाद स्कोर 2-2 से बराबरी पर छूटा। जिसके बाद मैच का फैसला शूट आउट से निकला। भारत की जीत के हीरो गोलकीपर विकास दहिया रहे। विकास ने अपने शानदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया को कई बार गोल करने से रोका। भारत के लिए फुल टाइम में गुरजंत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए। वहीं आस्ट्रेलिया के लिए टॉम क्रेग और लैचलान शार्प ने गोल दागे। फाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा जिसने दो बार की मौजूदा विजेता जर्मनी को पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।