नई दिल्ली/ न्यूयार्क,22 सितंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) इसी सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ एक ही होटल में ठहरेंगे लेकिन इसके साथ इस बात की अटकले जोरो पर है कि क्या होटल मे आते जाते वक्त गाहे बगाहे क्या दोनो का आमना सामना होगा, दुआ सलाम होगी, क्या कोई मुलाकात होगी. वैसे अभी तक ऐसी किसी मुलाकात होने की कोई खबर नही है हालांकि फिलहाल ऐसी किसी मुलाका्त के बारे मे आधिकारिक या अपुष्ट समाचारो मे कुछ नही कहा गया है. सूत्रोंके अनुसार कि श्री मोदी कल शाम यहां पहुंच रहे हैं. वह यहा के मशहूर वाल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में ठहरेंगे, जिसे हाल ही मे एक ची्नी कंपनी ने खरीदा है.श्री शरीफ 25 सितंबर की शाम यहां पहुंचेंगे और वह भी इसी होटल में ठहरेंगे.
मोदी शरीफ के बीच पिछली मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन की बैठक मे रूस के उफामे हुई थी. तब घोषणा की गई थी कि श्री मोदी अगले वर्ष दक्षेस शिखर बैठक के लिये पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. लेकिन दोनो देशो के बीच आधिकारिक 'सम्पूर्ण वार्ता 'के बारे मे कोई घोषणा नही हो पाई है .उधर पाकिस्तान द्वारा सीमा पर् युद्ध विराम् का निरतंर् उल्लंघन जारी है पाकिस्तान ने अकेले इसीमाह २५ से अधिक बार संघर्ष विराम् का उल्लघंन कर चुका है है
प्रधान मंत्री मोदी 25 सितंबर को महा सभा के 70 वे अधिवेशन के अवसर पर आयोजित सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसकी मेजबानी संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून कर रहे हैं. इस सम्मेलन में महत्वाकांक्षी उत्तर-2015 विकास एजेंडा स्वीकार किया जाएगा। शरीफ 27 सितंबर को इस उच्च स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस शिखर बैठक मे विश्व के अनेक्राष्ट्राध्यक्षो के साथ अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी संभोधित करेगे
श्री मोदी 26 और 27 सितंबर को सिलीकॉन वेली कैलीफोर्निया में होंगे. वह 28 सितंबर को न्यूयार्क लौटेंगे। तब वह, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे और साथ ही संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर आयोजित शांति-रक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भी इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. विभिन्न देशों के शिखर नेताओं ्की इन बैठको मे मोदी और शरीफ को रु-ब-रु आने का मौका प्रदान कर सकता है. बान और अमेरिकी राष्ट्रपति दोनों शांति-रक्षा शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
भारत संयुक्त राष्ट्र शांति-रक्षण का सबसे ज्यादा योगदान करने वाला देश है. अभी भारत के 180,000 सैनिक संयुक्त राष्ट्र से स्वीकृति प्राप्त 69 शांति-रक्षा अभियानों में से 44 में हिस्सा ले रहे हैं. प्रधान मंत्री मोदी 28 सितंबर की देर रात या 29 सितंबर के तडके स्वदेश रवाना होंगे जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यहीं रुकेंगे। वह बाद में स्वदेश रवाना होंगे.
शरीफ 30 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. अगले दिन, एक अक्तूबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज महा सभा को संबोधित करेंगी. वाल्डोर्फ एस्टोरिया परंपरागत रुप से अमेरिकी राष्ट्रपतियों का पसंदीदा होटल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन में न्यूयार्क आते तो वे यहां ठहरा करते थे.
बहरहाल, पिछले साल एक चीनी कंपनी ने यह होटल खरीद लिया. इससे यह अंदेशा पैदा हो गया कि अगर ओबामा यहां ठहरते हैं तो चीनी हैकर साइबर घुसपैठ कर सकते हैं. ओबामा और उनका स्टाफ इस बार न्यूयार्क पैलेस होटल में ठहर रहे हैं. भारतीय नेता महासभा सम्मेलन के लिए आने पर इसी होटल में ठहरा करते थे. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मनमोहन सिंह इसी होटल में ठहरते थे। मोदी भी पिछले साल इसी होटल में ठहरे थे. वी एन आई