लखनऊ, 09 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के यूपी में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से लेकर 13 जुलाई अर्थात सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने एक आदेश जारी कर बताया है कि कोविद-19 के बढ़ते संक्रमण और संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए 10 जुलाई 2020 की रात से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान पूरे प्रदेश में सभी ऑफिस, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और राज्य में अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!