नई दिल्ली, 02 मार्च, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट आज निर्भया के गुनहगारों को मंगलवार सुबह होने वाली फांसी अपना फैसला सुनाएगा। वहीं पूरे देश की नजर आज इस फैसले पर होगी।
जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करेगा। वहीं निर्भया के एक दोषी पवन कुमार ने फांसी से तीन दिन पहले शुक्रवार को याचिका दायर की और मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की।
वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में चारों दोषियों की मनोदशा और शारीरिक स्थिति को जानने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को निर्देश देने की मांग को लेकर बीते शनिवार को याचिका दाखिल की गई थी, जिसपर आज सुनवाई होने वाली है। गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को तीन मार्च को सुबह छह बजे मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए पटियाला कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया है।
No comments found. Be a first comment here!