नई दिल्ली 13 जनवरी (वीएनआई) पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकी हमले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को गिरफ्तार कर लिया है। अजहर के अलावा उसके भाई व बहनोई समेत 12 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया हैपाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा मामलों की कमेटी की बैठक के बाद इसकी जानकारी मीडिया को दी गई है। इस बैठक में पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान, सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ,वित्त मंत्री इस्हाक डार, सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ,, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, पंजाब के मुख्यमंत्री और लाहौर के कोर कमांडर के अलावा सेना और प्रशासन के कई उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया। । रिपोर्ट के अनुसार पठानकोट हमले के आरोपी मसूद अजहर के कई ऑफिसों पर पाकिस्तान की पुलिस ने छापा मारा और उन्हें सील कर दिया गया है। बुधवार को दिनभर छापेमारी की कार्रवाई चलती रही। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे।
उच्च स्तरीय बैठक में सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ, सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ,, गृह मंत्री, वित्त मंत्री,
दूसरी तरफ भारत और पाक के विदेश सचिवों के बीच इसी शुक्रवार को इस्लामाबाद में होने वाली वार्ता को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि पाक की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने पर वार्ता टल सकती है।