नई दिल्ली, 03 मई, (वीएनआई) दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के हरदिल अजीज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो आजकल दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वोइतूर नोइर खरीदने के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं।
रोनाल्डो का नाम लिए बिना बुगाटी ने इस बात की इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनको इस कार के लिए एक खरीदकार उन्हें मिल गया है। इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 9.5 मिलियन पाउंड के आसपास है। वहीं इस कार के डिजायन की बात करें तो ये 1936 और 1938 में बनी बुगाटी टाइप 57 एससी अटलांटिक की स्टाइल जैसी है। इस कार में 8.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू-16 इंजन है, जो लगभग 418 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार दे सकता है। हालांकि रोनाल्डो कम से कम एक और दो साल के लिए इस कार को नहीं चला पाएंगे, क्योंकि यह मॉडल अभी भी अपने प्रारंभिक स्वरूप में ही है और उसमें काफी कुछ अपडेट किया जाना बाकी है।
गौरतलब है खेलों की दुनिया में महंगी चमचमाती कारों का बोलबाला उतना ही है जितनी की ग्लैमर वर्ल्ड में। फिल्मी सितारे जहां कार को स्टेट्स सिंबल मानते है, वहीं खेल के सितारों के लिए यह स्टेट्स के साथ रोमांच से भरा है। वहीं दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल इससे अछूता नहीं है, जहाँ पैसों की कोई कमी ही नहीं है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी लोकप्रियता किसी हॉलीवुड स्टार से भी ज्यादा होती है।
No comments found. Be a first comment here!