दक्षिण चीन सागर के पास भारत, जापान और अमेरिका का त्रिपक्षीय'मालाबार युद्धाभ्यास'शुरू

By Shobhna Jain | Posted on 11th Jun 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,11 जून(वीएनआई) भारत, जापान और अमेरिका ने विवादस्पद दक्षिण चीन सागर के करीब अपना समुद्री युद्धाभ्यास ‘मालाबार एक्सरसाइज' शुरू कर दिया है.इस अभ्यास से भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा में सहयोग मिलेगा और इससे वैश्विक समुद्री समुदाय भी इससे लाभान्वित होगा. भारतीय नौसेना ने कहा कि उनके युद्धपोत सतपुडा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च इस नौसैनिक युद्ध अभ्यास के 20वें संस्करण में भागीदारी कर रहे हैं. यह युद्धाभ्यास इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि यह दक्षिण चीन सागर के करीब ऐसे समय में किया जा रहा है जब चीन इस क्षेत्र पर अपना मजबूत दावा कर रहा है. भारत और अमेरिका 1992 से ही सालाना स्तर पर युद्धाभ्यास करते रहे हैं. इस अभ्यास का हार्बर चरण सासेबो में शुरू हुआ, प्रशांत महासागर में समुद्री चरण 14 से 17 जून तक किया जाएगा.दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये तीनो देश आपसी सैन्य संबंध गहरा करने और आपसी तालमेल बढाने पर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इस युद्ध अभ्यास में भागीदार कर रहे पोत ईस्टर्न फ्लीट से हैं और इसमें आईएनएस सहयाद्री, आईएनएस सतपुडा, आईएनएस शक्ति और आईएनएस किर्च शामिल हैं. वहीं अमेरिकी नौसेना द्वारा इसमें विमान वाहक पोत यूएसएस जॉन सी. स्टेनिस, क्रूजर यूएसएस मोबाइल बे और अर्ले बुर्के क्लास विध्वंसक यूएसएस स्टाकडेल व यूएसएस चुंग हून द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा, इसमें एक परमाणु पनडुब्बी, करियर विंग एयरक्राफ्ट और समुद्री गश्ती विमान भी भागीदारी करेंगे. जापान की ओर से इसमें हेलीकाप्टर वाहक पोत ह्यूगा, एसएच60के हेलीकाप्टर और गश्ती विमान भागीदारी करेंगे.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 14th Sep 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india