नई दिल्ली, 27 अक्टूबर ( अनुपमा जैन,वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के लिये भारत और अफ्रीका की प्रबल दावेदारी रखते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता से ज्यादा देर तक दोनो को दूर नहीं रखा जा सकता। विदेश मंत्री ने आज यहा तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान कहा कि जब तक और लोकतांत्रिक वैश्विक शासन संरचनाओं की स्थापना नहीं होती, तब तक विश्व को अधिक न्यायसंगत अतंर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास ढांचा हासिल नहीं होगा'
विदश मंत्री ने कहा' संयुक्त राष्ट्र महासभा का 70वां सत्र लंबे समय से लंबित पड़े इस स्थायी सदस्यता के मुद्दे के संबंध में ठोस नतीजे प्राप्त करने एक उपयुक्त अवसर है।'भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री मैटे नकोअना-माशबाने से मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने महात्मा गांधी के संदर्भ में माशबाने द्वारा सुषमा से कही बातों के हवाले से कहा, "हम ही सिर्फ ऐसे दो देश हैं, जो एक महात्मा को साझा करते हैं।"विदेश मंत्री से आज दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री माशबाने ्सहित अफ्रीका के अनेक विदेश मंत्रियो से मुलाकात की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने महात्मा गांधी के संदर्भ में माशबाने द्वारा सुषमा से कही बातों के हवाले से कहा, "हम ही सिर्फ ऐसे दो देश हैं, जो एक महात्मा को साझा करते हैं।"वीएनआई