न्यूयार्क, 23 दिसंबर (शोभनाजैन/वीएनआई)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दुनिया के परमाणु हथियारों के प्रति गंभीर होने से पहले ही अमेरिका को अपनी परमाणु क्षमता को बहुत मजबूत बना लेना चाहिए।श्री टृंप के इस बयान से लगता है किपरमाणु हथियार के प्रसार् को बढावा नही देने के अमरीकी के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियो के प्र प्रयासो को ढेस लग सकती है ऐसा लगता है कि टृंप का बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन् के इस भाषण का जबाव है जिसमे उन्होने रूस के परमाणु प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम को मजबूत बनाने पर जोर दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अमेरिका को अपनी परमाणु क्षमता को बहुत मजबूत और विस्तरित कर लेना चाहिए, जब तक कि पूरी दुनिया परमाणु शक्ति को लेकर अपनी जिम्मेवारी नही समझ ले और इस मुद्दे परगंभीर हो जाए। ट्रंप इस समय क्रिसमस की छुट्टियों को लेकर फ्लोरिडा में हैं। ट्रंप द्वारा अपने प्रशासन के लिए अधिक नियुक्तियां और नामांकन के लिए छुट्टियों में आयोजित हो रही बैंठकों पर सब की निगाहें टिकी हैं। हालांकि शीर्ष अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है।
राष्ट्रपति पद के ट्रांसजीशन टीम की वेबसाइट पर ट्रंप के कर्मचारियों का कहना है कि वह विशिष्ट रूप से आपत्तिजनक परमाणु हथियारों और साइबर हमलों से उत्पन्न खतरों को लेकर सजगता बरत रहे हैं। वेबसाइट के अनुसार, ट्रंप परमाणु आयुशाला को लंबे समय तक प्रभावी बनाने के लिए उसका आधुनिकीकरण करेंगे