नई दिल्ली 20 जुलाई (वीएनआई) अंतरराष्ट्रीय और भारतीय बाज़ार में सोने की कीमत पांच साल के न्यूनतम स्तर पर है.भारतीय बाजारों में सोने के भाव में क़रीब 2 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई और प्रति 10 ग्राम सोना 25,000 से नीचे चला गया, वहीं प्लैटिनम की क़ीमत में भी पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 2009 के बाद पहली बार प्लैटिनम इतना कमज़ोर हुआ है, इसके अलावा चांदी में भी कमज़ोरी का रुख रहा.
एशियाई बाज़ार में स्पॉट गोल्ड की कीमत प्रति आउंस 1088 डॉलर तक गिर गई जो 26 मार्च 2010 के प्रति आउंस 1100 डॉलर से कम थी.
बाज़ार विशेषज्ञों के अनुसार गिरावट की सबसे बड़ी स्टॉक मार्केट में बढ़ता निवेश है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर बढ़ाने का संकेत देने से डॉलर में तेजी आई और सोने की मांग घट गई।
दूसरी तरफ चीन में सोने की ज़ोरदार बिक्री की जा रही है,सोमवार की सुबह चीन के शंघाई गोल्ड एक्सचेंज पर कुछ मिनटों में ही सोने की भारी बिकवाली देखी गई.
चीन सोने का का सबसे बड़ा ख़रीदार है और कीमतों में गिरावट उसके ये कहने के बावजूद हुई है कि जून में चीन के सोने के भंडार छह साल में 57 प्रतिशत बढ़े हैं.