नई दिल्ली/काठमांडू, 26 अप्रैल, (वीएनआई) नेपाल और भारत में कल बीते शनिवार को आए भूकंप के झटको के बाद आज करीब 24 घण्टे बाद नेपाल में फिर से भूकम्प के झटके महसूस किये गए। नेपाल की राजधानी काठमांडू में ताज़ा झटके लगभग 12:43 बजे महसूस किये गए। बताया जा रहा है कि भूकंप कि तीव्रता लगभग 6.7 रिक्टर नापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल का कोंडारी बताया जा रहा है।
भारत में भी भूकंप से बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम में भी झटके महसूस किये गए । इसके आलावा यूपी की राजधानी लखनऊ और पंजाब में भी भूकंप के झटको को महसूस किया गया है । देश की राजधानी दिल्ली में भी तेज़ झटके महसूस किये गए, दिल्ली में झटको कि वजह से मेट्रो रेल को भी थोड़ी देर के लिए रोका गया।