नई दिल्ली 12 दिसम्बर (वीएनआई) कल से शुरू हुई जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे की तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दोनों देश हाईस्पीड रेलवे (एचएसआर) यानि बुलेट ट्रेनवपर क़रार करने जा रहे हैं
एक जापानी अखबार के अनुसार अनुसार इस यात्रा में दोनों देश 980 अरब रुपए लागत की रेल परियोजनाओं पर सहमति का ऐलान करेंगे.
उल्लेखनीय ्है कि बुलेट ट्रेन शुरू करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख चुनावी वादा रहा है.
पहली एचएसआर मुंबई और अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी और 505 किलोमीटर की दूरी को सात घंटे के बदले दो घंटे में पूरा करेगी.गौरतलब है कि जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) और भारत के रेल मंत्रालय ने दो साल पहले ही हाईस्पीड रेल बनाने और चलाने संबंधी पहलुओं का अध्ययन शुरू किया था.